हाल ही में सपना चौधरी का एक गान ‘इश्क का लाड़’ रिलीज हुआ था। इस गाने को लोगों ने खूब प्यार दिया। इस बीच डांसर का एक और वीडियो यूट्यूब पर अपनी धमक बनाए हुए है। पिछले साल दिसंबर महीने में अपलोड हुए इस वीडियो को 4 मिलियन बार देखा जा चुका है। गाने के बोल हैं -‘मेरा के नापेगा भरतार’।
हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के गाने लोगों को बहुत पसंद आते हैं। भोजपुरी सिनेमा सहित पंजाबी मूवी और हरियाणवी फिल्मों में अपने डांस से धमाल मचाने वाली सपना चौधरी इस सॉन्ग से भी फैन्स के दिलों को जीत रही हैं। सपना किसी भी लाइव कंसर्ट में अपने डांस से लोगों को झूमने पर मजबूर कर देती हैं। आंख्या का यो काजल गाने पर डांस से देशभर में लोकप्रिय हुईं सपना अपने लुक को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। डांस के इस वीडियो में भी सपना पीले सूट में ध्यान आकर्षित कर रही हैं।
हाल ही में डांसर के ‘तीखे बोल’ भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इसके बाद इश्क का लाड़ से भी फैंस के बीच सेंसेशन पैदा किया था। इस गाने को सिंगर विश्वजीत चौधरी ने गाया है जिसका कंपोजिशन भी बेहद शानदार है। इस गाने में सपना एक ग्रामीण लड़की की भूमिका में नजर आईं। गाने में ट्राएंगल लव को दर्शाया गया है।
सपना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं। इसके आलावा वह बॉलीवुड में फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स थी।’ से डेब्यू किया था। वहीं पंजाबी और भोजपुरी के कई गानों पर डांस कर अपने फैन फॉलोइंग में विस्तार कर लिया है। यही कारण है कि उनके कोई भी गाने कम समय में ही लोगों के दिलो-दिमाग पर छा जाते हैं। सपना चौधरी की लोकप्रियता पूरे देश में सिर चढ़कर बोल रही है।