सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) लोकप्रिय हरियाणवी स्टार हैं। एक ऐसी स्टार जिसने गाने भी गाए हैं और देशभर में डांस परफॉर्म भी किया है। इससे उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग तैयार हो गई। और सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी ने उन्हें इंटरनेट सेंसेशन की कतार में ला खड़ा कर दिया है। एक गाने का खुमार अभी उतरता नहीं कि उनके दूसरे गाने भी लोगों के बीच तेजी से फैल जाते हैं। इस समय यूट्यूब पर ऐसा ही एक गाना काफी सुना जा रहा है।

त्रिमूर्ति कैसेट पर साल 2017 में अपलोड सपना के गाने-बंदूक चलेगी को लोगों ने इतना पसंद किया है कि इसको 1 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और अभी भी यह यूट्यूब पर इसकी धमक बनी हुई है। इस गाने में सपना चौधरी पीले रंग की सूट पहनी हुई हैं और काफी एनर्जेटिक डांस कर रही हैं। लोगों को सपना का यही अंदाज काफी भाता है। उनके डांस में एनर्जी को देखकर फैंस भी खुद को डांस करने से रोक नहीं पाते। इस वीडियो में भी साफतौर पर देख सकते हैं कि सपना के डांस को फैंस इतने एन्जॉय कर रहे हैं कि वह भी साथ में झूम रहे हैं।

सपना के इस गाने को नरेंद्र बदाना और पूनम गोस्वामी ने गाया है। गाने के बोल नरेन्द्र बदाना ने ही लिखा हैं। गाने के लिरिक्स में कुछ जगहों पर शोले के गब्बर वाले अंदाज को भी शामिल किया गया है। साथ ही अमिताभ बच्चन के चुम्मा चुम्मा दे दे को भी रीमिक्स किया गया है। गाने पर हरियाणवी डांस क्वीन के परफॉर्मेंस पर इनाम के तौर पर पैसे भी लुटाए जा रहे हैं।

बता दें इससे पहले डांसर के मेरा क्या नापेगा भरतार और तीखे बोल पर किए डांस खूब वायरल हुए थे। भोजपुरी सिनेमा सहित पंजाबी मूवी और हरियाणवी फिल्मों में अपने डांस से धमाल मचाने वाली सपना चौधरी इस सॉन्ग से भी फैन्स के दिलों को जीत रही हैं। सपना किसी भी लाइव कंसर्ट में अपने डांस से लोगों को झूमने पर मजबूर कर देती हैं।