Sapna Choudhary: हरियाणी डांसर और परफॉर्मर सपना चौधरी (Sapna Choudhary)आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। किसी के हाथ में अगर स्मार्टफोन हैं वो इंटरनेट के जरिए यूट्यूब (YouTube) पर गाने सुनता-देखता है तो सपना से जरूर वाकिफ होगा। सपना जिन गानों के जरिए लोकप्रिय हुईं वे हरियाणवी जरूर रहें लेकिन उनके डांस के दीवाने देश के हर हिस्से में हैं। इस बीच सपना चौधरी का हरियाणवी सॉन्ग ‘लाड पिया की’ यूट्यूब पर धमाल मचा रखा है। इस वीडियो सॉन्ग में सपना चौधरी के अदायगी को लोग इतना पसंद कर रहे हैं कि इसे वे बार बार देख रहे हैं।

गौरतलब है कि ‘लाड पिया की’ गाने को साल 2016 में मोर हरियाणवी नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है जिसे अब तक 300 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना देखा जा चुका है। गाने को राजू पंजाबी और सुशील ठाखर ने मिलकर गाया है। संगीत वीआर ब्रोज ने दिया है।

बता दें सपना चौधरी का सॉन्ग बदली-बदली लागे को भी लोगों ने यूट्यूब पर काफी पसंद किया है। साल 2016 में म्यूजिक कंपनी सोनोटेक के यूट्यूब पर रिलीज हुए इस गाने के व्यूज भी 200 मिलियन से ज्यादा हैं। गाने में तरुण पंचाल और रुचिका जनगिड ने अपनी आवाज दी है।

बात करें सपना चौधरी की लोकप्रियती की तो उनके गाने एक विशेष इलाके और भाषा के जरूर होते हैं लेकिन उन गानों पर सपना का डांस परफॉर्मेंस लोगों के दिलों में उतर जाता है। सपना चौधरी (Sapna Chaudhary Dance) एक हरियाणवी सिंगर डांसर होते हुए भी देश के कई राज्यों में अपने परफॉर्मेंस से काफी फैन फॉलोइंग तैयार कर ली है। हरियाणा से लेकर मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश और बिहार तक में सपना परफॉर्मेंस के लिए आमंत्रिक की जाती हैं। देखें वीडियो-