Sapna Chaudhary Dance Video: लोकप्रिय हरियाणवी डांसर सपना चौधरी इंटरनेट सेंसेशन के नाम से अब जानी जाती हैं। तेरी आंख्या के यो काजल गाने से खासी पहचान बनाने वाली सपना चौधरी के फैन फॉलोइंग अब बढ़ चुकी है। इस फैन फॉलोइंग में बुजुर्ग से लेकर नौजवान तक हैं जो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। ये ऐसे फैन हैं जो सपना चौधरी के किसी भी गाने को देखने से नहीं चुकते। अब इन फैंस की नजर सपना के एक और गाने पर पड़ी है जो उनके राजस्थान के जयपुर में दिए डांस परफॉर्म का है। यह डांस वीडियो फिलहाल यूट्यूब पर अपने व्यूज में लगातार तरक्की कर रहा है। सपना जिस गाने पर डांस परफॉर्म कर रही हैं वह इस समय लोगों की लिस्ट पहले नंबर पर बना हुआ है। गजबन पानी ले चाली गाना इस समय शादी सहित कई अवसरों पर डीजे में बजाया जा रहा है।
सपना का यह वीडियो जयपुर के लालचंदपुरा रोड का है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूट्यूब चैनल ने यही लिखा है। अपलोड 1 महीने पहले यानी 9 अक्टूबर को किया गया है। अब तक इसे 19 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। सपना इस डांस वीडियो में लाल सूट में परफॉर्म कर रही हैं। डांस की जगह पर खासे भीड़ दिख रही है। ऐसा आप कैमरे के स्टेज से लिए गए शूट में देख सकते हैं। स्टेज पर सपना के बॉडीगार्ड सहित आयोजन से जुड़े लोग भी मौजूद हैं।
अब बात करें सपना के डांस की तो उनकी डांस अदायगी का हर कोई दीवाना है। गाने के हर बीट पर अपने फैंस को कैसे झूमाना है वो बखूबी जानती हैं। उनके नाम के आगे भले ही हरियाणवी डांसर पहले आता है लेकिन भाषा उनके लिए अब ज्यादा मायने नहीं रखता तभी वह भोजपुरी से लेकर पंजाबी और राजस्थानी, बुंदलेखंडी जैसी भाषाओं के गानों पर भी उनके डांस में फर्क नहीं देखा जा सकता। भोजपुरी के कई गानों पर सपना अपने डांस से बिहार में तहलका मचा चुकी हैं।
