हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के देशभर में करोड़ों फैन हैं। लेकिन अपने डांस से करोड़ों के दिलों में राज करने वाली सपना चौधरी भी किसी की फैन हो चुकी हैं। दरअसल हाल ही में सपना चौधरी (Sapna Dance Video) बिहार के जहानाबाद में आयोजित होली सम्मेलन में शरीक हुईं थीं। होली सम्मेलन के उस कार्यक्रम में सपना चौधरी के साथ भोजपुरी की सबसे लोकप्रिय सिंगर जोड़ी, अंकुश-राजा ने भी मंच साझा किया था। मंच पर सपना चौधरी का स्वागत अंकुश-राजा ने काफी धमाकेदार तरीके से किया। जैसे ही सपना चौधरी मंच पर आईं, बिहारवासी तालियों और हूटिंग के जरीए उनका स्वागत किया। इसके बाद भोजपुरी की सिंगर जोड़ी ने अपने ब्लॉकबस्टर गाने- लाखों है दीवाने तेर गा कर सपना चौधरी की मौजूदगी में चार-चांद लगाया।
अंकुश-राजा (Ankush-Raja) को एक साथ एक रिद्म में गाते हुए देख सपना चौधरी काफी हैरान हुईं। सपना चौधरी ने दोनों की तारीफ में कहा कि इससे पहले मैंने आज तक इससे बेहतर गाते हुए नहीं सुना। सपना चौधरी मंच पर ही बैठी रहती हैं और अंकुश-राजा एक के बाद एक कई अपने हिट गाने गाते हैं। आखिर में दोनों ने ‘कर्मा’ फिल्म का वो गाना गाते हैं जिसको राष्ट्रीय पर्व पर हर देशवासी गाता है। दोनों सिंगर ‘कर्मा’ फिल्म से दिल दिया है जान भी देंगे का राग छेड़ते हैं और मंच पर बैठीं सपना चौधरी के साथ दर्शक भी खूब एन्जॉय करते हैं। दोनों की सिंगिंग से खुश होकर सपना चौधरी 10 हजार का इनाम देती हैं। अंकुश राजा कहते हैं कि किसी कलाकार को किसी कलाकार से मिला इनाम काफी बड़ा होता है।
गौरतलब है कि सपना चौधरी ने पिछले साल इसी होली मिलन समारोह से बिहार में अपना पहला कार्यक्रम प्रस्तुत किया था। तब खेसारी लाल यादव के साथ सपना चौधरी का डांस काफी वायरल हुआ था। उस दौरान खेसारी लाल के सबसे चर्चित गाने- पलंग करे चोंय चोंय पर सपना चौधरी ने एक्टर के साथ जमकर कमर हिलाए थे। भोजपुरी गानों पर सपना चौधरी की वह पहली डांस प्रस्तुति थी। सपना चौधरी ने कहा था कि बोल तो समझ नहीं आ रहे लेकिन काफी अच्छा लगा। इस बार सपना ने कहा कि धीरे-धीरे भोजपुरी गाने समझ आने लगे हैं। इसके बाद सपना ने ‘लाखों है दीवाने’ गाने भी गाए। इस गाने को 8 करोड़ बार देखा गया है।