Sambhavna Seth: एक्ट्रेस संभावना सेठ भोजपुरी के कई स्टार्स के साथ काम कर चुकीं हैं। वह भोजपुरी फिल्मों और अभिनेताओं के बारे में खुलकर अपनी राय रखती हैं। इस बाबत एक इंटरव्यू में वह भोजपुरी के अभिनेताओं पर बात करते हुए पवन सिंह के बारे में काफी कुछ कह गईं। संभावना सेठ ने पवन सिंह को लेकर अपनी दिल की बात बताते हुए कहा था- ‘पवन सिंह का अपना स्वैग है। वह कुछ भी कर सकते हैं। मैं नहीं कहती कि वह डांसर कमाल का है लेकिन उसका एटीट्यू़ड कमाल का है। वह सिंगर बहुत कमाल का हैं। पवन जब टेढ़ा चलकर आता है न तो वह खा ही जाता है।’

पवन सिंह को लेकर वह और बातों का जिक्र करते हुए कहती हैं- ‘पवन सिंह से मुझे प्यार है। उसकी बेवकूफों वाली हरकतों पर मुझे बड़ा मजा आता है। मैं काफी हंसती हूं। वो कभी भी कहीं भी बच्चों वाली हरकतें कर देते हैं ना, वो मुझे काफी अच्छा लगता है। उसकी एक साइड बहुत कमाल की है जिससे मैं बहुत प्यार करती हूं।’

बता दें कि संभावना सेठ भोजपुरी फिल्मों में काफी समय से काम कर रही हैं। वह भोजपुरी फिल्मों में स्पेशल नंबर कर धूम मचाती हैं। संभावना ने पवन सिंह के साथ उनकी फिल्म शेर सिंह के एक गाने में आइटम नंबर किया था। इसमें दोनों ने धमाकेदार डांस किया था। लोगों ने उस आइटम सॉन्ग को काफी सराहा था। संभावना सेठ के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने ‘पागलपन’ फिल्म से भोजपुरी इंडस्ट्री में एंट्री की थीं।

संभावना सेठ  36 चाइना टाउन के सुपरहिट गाने ‘आशिकी में तेरी’ कर काफी लोकप्रिय हुईं थीं। वहीं बिग ‘बिग बॉस 2’ का भी हिस्सा बन चुकीं हैं। संभावना सेठ लगभग 200 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)