भोजपुरी के मशहूर सिंगर और एक्टर अंकुश राजा के गाने काफी पॉपुलर होते हैं और खूब पसंद किए जाते हैं। उनका एक गाना खूब मशहूर हुआ और उसपर व्यूज की बौछार हुई है। ये गाना है- सड़िया करिया।

गाने को अंकुश राजा और करिश्मा कक्कड़ ने गाया है और इस गाने में अंकुश राजा के साथ अभिनेत्री अनीशा पांडे नजर आ रही हैं। गाने के बोल लिखे हैं यादव लल्लू ने और म्यूजिक दिया है श्याम सुंदर ने।

ये गाना यूट्यूब चैनल Aadishakti Films पर 7 दिसंबर 2024 को अपलोड किया गया था और अब तक इस गाने को शानदार 241 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

Also Read: ‘हमरे बिहरियन के कौनो ना ठिकाना’, नेहा सिंह राठौर ने अपने गीत के जरिए नीतिश कुमार को मारा ताना

अगर आप भी भोजपुरी गानों के शौकीन हैं और अंकुश राजा के गाने पसंद आते हैं तो ये गाना आपको जरूर पसंद आयेगा। इस रोमांटिक गाने को फैंस से अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं।

Also Read: Bigg Boss 19: अशनूर या प्रणित नहीं, वोटिंग में सबसे पीछे हैं ये दो कंटेस्टेंट, जानें कौन है टॉप पर

यहां देखें गाना: