Sabrang Awards 2019: खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की जोड़ी ऑन स्क्रिन के साथ-साथ ऑफ स्क्रिन भी काफी पसंद की जाती है। हाल में संबरंग अवॉर्ड 2019 के आयोजन में भोजपुरी के दिग्गज कलाकारों ने अपना-अपना परफॉर्मेंस दिया जिनमें खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी की परफॉर्मेंस काफी चर्चा में रही। इस दौरान दोनों ने अपने हिट भोजपुरी गानों पर बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया। दोनों की स्टेज पर बॉन्डिंग देखते ही बन रही है। इस दैरान खेसीर लाल काजल राघवानी संग, ‘ये बलम जी मुआ देबा का’, ‘ओढ़नी के रंग हरियर बा’, ‘तेरे संग कभी नहीं जाउंगा होटल’ जैसे सुपरहिट भोजपुरी गानों पर अपने डांस से धमाल मचा दिया। बता दें यह दोनों के परफॉर्मेंस का यह वीडियो यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।

 

मालूम हो कि खेसारी लाल और काजल राघवानी ने इस मौके की कई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।एक तस्वीर में काजल खेसारी लाल यादव के मंच पर खड़ी हैं। कुछ तस्वीरों में वह खेसारी लाल यादव के साथ बैठी नजर आ रही हैं तो किसी में वह खेसारी लाल के साथ सेल्फी लेते हुए भी दिख रही हैं। दोनों की जोड़ी बेहद प्यारी लग रही थी।

बता दें इस अवॉर्ड में जहां खेसारी लाल यादव को बेस्ट एक्टर का और काजल राघवानी को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। निधि झा को गैंगस्टर दुल्हनिया के लिए बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) का अवॉर्ड मिला। साथ ही रविकिशन को भोजपुरी फिल्म ‘सनकी दरोगा’ के लिए बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में सबरंग अवॉर्ड मिला है। यह अवॉर्ड शो दुबई में आयोजित किया गया था। हर साल इस बैनर तले भोजपुरी फिल्मों के काम को सराहा जाता है और कलाकारों को उनके बेहतरीन कामों के लिहाज से अवॉर्ड प्रदान की जाती है।