भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन का आज 52वां जन्मदिन है। उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर आम जनता के साथ-साथ कई दिग्गज नेताओं ने भी उन्हें बधाइयां दी हैं। रवि किशन ने भोजपुरी सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है। हालांकि इस पहचान के लिए रवि किशन को कई मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा था। रवि किशन की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी था, जब वह 400 फीट की ऊंचाई से गिरने वाले थे। इस बात का खुलासा खुद रवि किशन ने अपने इंटरव्यू में किया था।
रवि किशन ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि यूं तो शूटिंग के दौरान मुझे कई चोटें आईं। कई घटनाएं हुईं, कई दिकक्तें आईं। 16-17 सालों से हम यह चीजें देखते चले आ रहे हैं। लेकिन एक घटना थी 1971 की शूटिंग में, जब मैं और मनोज वाजपयी 400 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरने वाले थे।
रवि किशन ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “रात के 2 बज रहे थे और उस घटना से हमारी जान भी चली जाती। अभी भी पैर में हमारे चोट लगी है, लेकिन इसके बाद भी हम डांस कर रहे हैं। सफर कर रहे हैं। लेकिन यादगार 1971 की घटना ही रही, जहां हम मरते-मरते बचे थे।”
रवि किशन ने अपनी जिंदगी के खास पलों के बारे में बात करते हुए आगे कहा, “सबसे अच्छी बात तब हुई, जब हमें अवॉर्ड मिला। ‘गंगा’ का ऑडियो रिलीज हुआ था और इस दौरान अमिताभ बच्चन से प्रेस ने सवाल किया कि बॉलीवुड का महानायक अब भोजपुरी का महानायक बनने वाला है। इसपर उन्होंने कहा था कि भोजपुरी का महानायक रवि किशन हैं।”
रवि किशन ने दिलीप कुमार को याद करते हुए कहा, “दूसरा खास वाकया तब हुआ, जब मैंने दिलीप कुमार के साथ काम किया था। उन्होंने कहा था कि हम दुनिया को रुलाते हैं और ट्रेजेडी किंग के नाम से जाने जाते हैं, लेकिन तुमने इस फिल्म में हमें दो जगह रुला दिया।”
बता दें कि रवि किशन का असली सरनेम ‘शुक्ला’ था, लेकिन एक्टिंग में कदम रखने से पहले उन्हें यह सरनेम हटाना पड़ा। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था कि मुझे रोजी-रोटी के कारण अपना सरनेम हटाना पड़ा था।