भोजपुरी के सभी शीर्ष अभिनेता रवि किशन, मनोज तिवारी, पवन सिंह, दिनेश लाल यादव निरहुआ राजनीति में अपनी शुरुआत कर चुके हैं लेकिन भोजपुरी अभिनेत्रियां अभी तक राजनीति से दूर ही रही हैं। भोजपुरी की शीर्ष अभिनेत्री रानी चटर्जी ने हाल ही में कहा है कि अगर वो राजनीति में आती हैं तो एक अच्छी नेता बनकर दिखाएंगी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वो बीजेपी के साथ गठबंधन में चल रही बिहार की नीतीश कुमार सरकार से काफी खुश हैं।

रानी चटर्जी ने टीवी चैनल ‘न्यूज़ 18 बिहार’ को एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने राजनीति में आने की अपनी मंशा जाहिर की। उन्होंने यह भी बताया कि अगर वो राजनीति में आती हैं तो किसी पार्टी के साथ नहीं जाएंगी बल्कि उनकी खुद की एक पार्टी होगी।

रानी चटर्जी से सवाल पूछा गया, ‘आपको नेता बनना है क्या? जवाब में रानी ने कहा, ‘पता नहीं लेकिन कभी मुझे मौका मिलेगा तो मैं एक अच्छी नेता तो जरूर बन सकती हूं।’ उन्हें कौन सी पार्टी पसंद है? के जवाब में रानी ने बताया, ‘मुझे तो लगता है कि मेरी अपनी ही पार्टी होगी, जो भी होगी।’

नीतीश कुमार के काम की तारीफ़ करते हुए भोजपुरी अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं नीतीश कुमार के काम से बिलकुल खुश हूं क्योंकि जब मैं 2004 में यहां आई थी तब की सड़कों में और अभी की सड़कों में काफी अंतर है। तब के बिहार और अब के बिहार में बहुत फर्क है। लाइट को लेकर या सफाई को लेकर।’

 

रानी चटर्जी ने यह भी बताया कि वो पिछले कुछ सालों से भोजपुरी फिल्मों के लिए ज्यादा शूट नहीं कर पाई हैं क्योंकि उन्हें वैसा सब्जेक्ट नहीं मिला है। अभिनेत्री ने बताया कि वो हिंदी सिनेमा और वेब सीरीज पर फोकस कर रही हैं।

उन्होंने बताया, ‘मुझे लगता है कि पिछले दो सालों से मैंने हिंदी के प्रोजेक्ट्स ही ज्यादा किए हैं। मैं वेब सीरीज, टीवी में ज्यादा काम कर रही हूं। भोजपुरी  फिल्में भी कर रही हूं लेकिन साल में दो या तीन ही हो पा रही हैं।’

रानी चटर्जी के निजी ज़िंदगी की बात करें तो हाल ही में रानी के यह खुलासा किया था कि उनकी शादी टूट गई है। उनकी सगाई मनदीप भामरा से कुछ महीनों पहले ही हुई थी। इसी साल फरवरी में रानी ने यह घोषणा की थी कि उनकी शादी होने वाली है। लेकिन 1 जून को उन्होंने अपनी शादी टूटने की खबर से सबको चौंका दिया था।