Parinay Sutra Trailer: भोजपुरी फिल्म की क्वीन कही जाने वाली अभिनेत्री रानी चटर्जी की नई फिल्म ‘परिणय सूत्र’ का ट्रेलर खूब वायरल हो रहा है। फिल्म में दो सहेलियों की कहानी दिखाई गई है। एक सहेली का रोल निभाया है रानी चटर्जी ने तो दूसरी सखी बनी हैं तनुश्री।
दोनों बचपन की सखी रहती हैं और इस दोस्ती को वो रिश्तेदारी में बदलने का सोचती हैं। दोनों अपने बच्चों की शादी करा देती हैं। लेकिन शादी के बाद दोनों सहेलियों के बीच कई गलतफहमियां हो जाती हैं जिससे दोस्ती में दरार आ जाती है। दुख की बात ये है कि इसमें एक सखी का निधन भी हो जाता है।
इमोशल कर देना वाला ये ट्रेलर लोगों को पसंद आ रहा है और दोनों के काम से लोग इम्प्रेस हैं। फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है लेकिन लोग ट्रेलर पर कमेंट करके जल्दी से फिल्म रिलीज करने की बात कह रहे हैं।
भोजपुरी फिल्म परिणय सूत्र में रानी चटर्जी के अलावा तनुश्री, राकेश बाबू, प्रशांत सिंह, ललित उपाध्याय, विद्या सिंह, रिंकू आयुषी, रामनरेश श्रीवास्तव, प्रिया राज पुरोहित, अशोक गुप्ता अहम रोल में हैं। फिल्म में जो लीड रोल में बाल कलाकार के हैं, उनका नाम है- दीक्षा मिश्रा, श्रेयश यादव। फिल्म का निर्देशन मंजुल ठाकुर ने किया है। फिल्म का कॉन्सेप्ट संदीप सिंह का है। फिल्म का स्क्रीनप्ले अरबिंद तिवारी और मंजुल ठाकुर हैं।
फिल्म के संगीतकार ओम झा हैं। फिल्म के गीतकार- अरबिंद तिवारी, प्यारे लाल यादव, राकेश निराला, नृपजीत सिंह हैं।
ये ट्रेलर यूट्यूब चैनल B4U Bhojpuri पर अपलोड किया गया है। मूवी ट्रेंडिंग चार्ट में ये वीडियो 13वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।
यूट्यूबर अनुनय सूद की मौत की वजह का हुआ खुलासा, यूएस ऑफिशियल्स का दावा: शराब और ड्रग्स ने ली जान
