Rani Chatterjee Emotional Post on Father’s Day: 16 जून यानि आज पूरा देश फादर्स डे सेलिब्रेट कर रहा है। फादर्स डे के मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर भोजपुरी सिनेमा तक के स्टार्स अपने पिता के लिए प्यार जाहिर कर रहे हैं। इस लिस्ट में सारा अली खान, आलिया भट्ट समेत भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का भी नाम शामिल हैं। रानी ने सोशल मीडिया पर फादर्स डे के मौके पर एक भावुक कर देने वाली पोस्ट लिखी है। रानी की पोस्ट पर उनके फैन्स भी अपना दुख जाहिर कर रहे हैं।

रानी ने लिखा- ”पापा के लिए, आप जहां भी हैं खुश रहिए, आप हमारे दिल में हमेशा रहेंगे। लव यू पापा, ये आपके सामने नहीं बोल पाई क्योंकि वक्त ही नहीं मिला आपके साथ समय बिताने का। जब आप थे तब काम में लगी रही। कम उम्र में ही काम में इतना फंसी रही कि आपके साथ समय बिता ही नहीं पाई। सॉरी पापा, काश उस वक्त भी स्मॉर्ट फोन का जमाना होता तो 100 तस्वीरें होती आपके साथ मेरी। आपके साथ एक भी तस्वीर नहीं है मेरे पास। आपको बहुत याद करती हूं। हैप्पी फादर्स डे!”

https://www.instagram.com/p/BywdmHigxGJ/

रानी की पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- भावुक कर देने वाला है। वहीं एक अन्य यूजर लिखता है- रानी उनकी दुआएं हमेशा आपके साथ रहेंगी। वहीं कई यूजर्स ने लिखा कि उनके पास शब्द नहीं है कुछ भी कहने के लिए।

बता दें कि रानी चटर्जी बीते दिनों अपने बदले-बदले लुक के कारण चर्चा में थीं। बिग बॉस 13 में जाने की ख्वाहिश रखने वालीं रानी को इंस्टाग्राम पर लाखों लोग फॉलो करते हैं। रानी के इंस्टा हैंडल पर 3 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)