Pawan Singh And Akshara Singh Controversy: पवन सिंह और अक्षरा सिंह के बीच का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। अब तक इस विवाद पर पवन सिंह की तरफ से कोई बयान नहीं आया लेकिन भोजपुरी की बहुत सारे कलाकार इस विवाद पर काफी कुछ कह चुके हैं। इस बीच बॉलीवुड आईटम गर्ल और एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने अपने एक इंटरव्यू में पवन सिंह का समर्थन करते हुए एक्ट्रेस पर काफी भड़ास निकालीं। अक्षरा के पवन सिंह पर रेप करने के आरोपों पर राखी ने कहा, ये हो नहीं सकता। एक ही कमरे में आप सालों से साथ में रिलेशनशिप में रहते हैं। और बंद कमरे में बिना लड़के लड़की की मर्जी के कुछ नहीं हो सकता है।

राखी ने हमला बोलते हुए आगे कहा, पहले आप कहती हैं कि पवन सिंह से मैं प्यार करती हूं। उन्होंने स्टार बना दिया और जब उनकी शादी हो गई तो अंगूर खट्टे वाली बात हो गई। पवन सिंह मेरे अच्छे मित्र हैं। अक्षरा भी है। पवन सिंह के साथ मैंने ‘कट्टा तनल दुपट्टा’ फिल्म की है। उनके साथ अभी एक आइटम सॉन्ग किया है। वह लड़की को कभी नजर उठा कर देखते नहीं हैं। राखी ने आगे कहा, मेरे से ग्लैमर कौन हो सकता है। मेरे से ज्यादा छोटे कपड़े कोई पहन ही नहीं सकता। मैंने उनके गाने में छोटे कपड़े पहन लिया तो डांट दिया। मुझसे कहा कि छोटे कपड़े ना पहना करें। पवन ने कहा था मेरे गाने में ऐसे कपड़े पहनने की जरूरत नहीं है।

अक्षरा के पवन सिंह पर एयरपोर्ट पर शराब पीकर जाने वाली बात पर राखी ने कहा, वो शराब क्यों पीते हैं। उनकी पहली बीवी ने आत्महत्या कर ली थी। कोई भी शक्स टॉर्चर में आ जाएगा। कोई भी शराब पीना शुरू कर देगा लेकिन वह प्लेन में चढ़ने से पहले पवन सिंह दारू इसलिए पीते हैं क्योंकि फ्लाइट में जाने का उनको फोबिया है। मैं कई बार शूटिंग पर ले गईं हूं। वो जबतक फ्लाइट में नहीं चढ़ते जबतक वह दो पैग शराब नहीं पीते। मुझे भी फ्लाइट से डर लगता है। मैं भी कभी-कभी पी लेती हूं। जैसे ही पवन ने शादी कर ली आपको चांद में दाग नजर आने लगा।

राखी ने आगे कहा, हम भारतीया नारी हैं। एकदिन हमारी शादी होनी है। ससुराल वाले हमें माफ नहीं करते अगर हमारे उपर दाग लग गया तो। ऐसी बातें सामने नहीं लानी चाहिए। यहां पर बातें सिर्फ उछलेंगी और कुछ नहीं होगा। गंदगी के छींटें अपने उपर ही आएंगे। पवन सिंह से  माफी मांगों और साथ में फिल्में करो। दोनों एक-दूसरे से माफी मांग लो।