Radha Ashtami 2025: कृष्ण जन्माष्टमी के बाद भक्तों को जिस पर्व का इंतजार रहता है, वह है राधा अष्टमी। इस दिन राधा-कृष्ण के भक्त विशेष पूजा और श्रंगार करते हैं। मंदिरों में भजन-कीर्तन गूंजते हैं और सोशल मीडिया पर भी राधा-कृष्ण से जुड़े भजन, गाने और शॉर्ट्स खूब वायरल होते हैं।

भोजपुरी इंडस्ट्री का गाना फिर छाया

राधा-कृष्ण के अमर प्रेम पर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री ने कई गाने बनाए हैं। इन्हीं में से एक गाना है भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का – “तू ही तो मेरी जान है राधा”, जो इन दिनों फिर से चर्चा में है।

यह गाना पवन सिंह ने अपनी सुरीली आवाज़ में गाया है। इसके बोल अनुपम पांडे ने लिखे हैं और संगीत विनय विनायक ने तैयार किया है। यह गाना Wave Music YouTube Channel पर रिलीज़ हुआ था और अब तक इसे 1.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं।

Ganesh Visarjan 2025: ‘मेरे गणपति’- गणेश विसर्जन से पहले वायरल हो रहा है अनु दुबे का ये खूबसूरत भजन

गाने की खासियत

गाने की थीम राधा-कृष्ण के प्रेम को मनमोहक अंदाज़ में प्रस्तुत करती है। इसमें कृष्ण और राधा की मीठी नोक-झोंक दिखाई देती है। श्रीकृष्ण राधा से अपनी प्रिय मुरली मांगते हैं और बदले में उन्हें माखन, खोया, मिसरी और यहां तक कि मेवा देने का वादा करते हैं। गाने की लाइन्स और धुन, दोनों ही श्रोताओं के दिल को छू जाते हैं।

कब है राधा अष्टमी 2025?

इस बार राधा अष्टमी रविवार, 31 अगस्त 2025 को मनाई जाएगी। इस अवसर पर भक्त राधारानी का पूजन करेंगे और भजन-कीर्तन का आनंद लेंगे।

Ganpati Visarjan 2025: ‘हे गजानन’- गणपति विसर्जन से पहले वायरल हुआ अनु दुबे का भोजपुरी गणेश भजन

यहां देखें गाना: