Chhath Pawan Singh Bhojpuri Geet: अक्टूबर फेस्टिवल का महीना है, जिसमें एक के बाद कोई न कोई त्योहार आता ही रहता है। अभी लोगों को दिवाली का इंतजार है और उसके बाद लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर तैयारियां शुरू हो जाएंगी। इस साल यह पर्व 25 से 28 अक्टूबर तक चलने वाला है और इसे लेकर पूर्वांचल के लोगों में सबसे ज्यादा उत्सुकता देखी जा रही है। छठ का त्योहार हो और छठी मैया के गीत न चले ऐसा कैसे हो सकता है। अभी से ही भोजपुरी सिंगर के गाने वायरल होने लग गए हैं।

खेसारी लाल यादव के बाद अब पवन सिंह का गाना ‘सभे घटे चल गईल’ यूट्यूब पर छा गया है। इसे डीआरजे रिकॉर्ड्स नाम के एक चैनल ने रिलीज किया है, जिसे अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं और इसकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं। यह गीत सुनकर लोग छठी मईया की आस्‍था में डूब रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Chhath 2025: ‘केलवा के पात पर’- शारदा सिन्हा का भोजपुरी छठ गीत हर साल होता है वायरल

‘सभे घटे चल गईल’ भोजपुरी छठ गीत को पावर स्टार पवन सिंह के साथ गायिका पलक मुच्‍छल ने अपनी आवाज दी है। वहीं, इसके बोल अरुण बिहारी ने लिखे हैं और गीत के म्यूजिक डायरेक्टर छोटे बाबा हैं। स्क्रीन पर पवन सिंह, आंचल मुंजाल और नेहा पाठक नजर आईं हैं और वीडियो को रवि पंडित ने डायरेक्ट किया है।

पवन सिंह के भोजपुरी गीत ‘सभे घटे चल गईल’ में देखने को मिलता है कि एक व्रती महिला पीली साड़ी में छठ की तैयारियों में जुटी है। सब लोग घाट पर जा रहे हैं, लेकिन वह अपने बीमार पति के पास बैठी है। यह गाना आपको इमोशनल कर देगा। ऐसे में इसे आप छठ के मौके पर अपनी प्लेलिस्ट में शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप खेसारी का ‘छठ घाटे चली’ गाना सुनना चाहते हैं, तो उसके बारे में यहां क्लिक करके पहले पढ़ सकते हैं।