Pawan Singh: लॉकडाउन के बीच यूट्यूब जैसे लोकप्रिय वीडियो प्लेटफॉर्म पर भोजपुरी के एक के बाद एक गानें रिलीज हो रहे हैं। ऐसे में पवन सिंह (Pawan Singh) का ‘माठा भी पिऊंगा फूक के’ गान यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। गाने में पवन सिंह के अलावा सिंगर प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) ने भी अपनी आवाज से रंग जमाया है। पावर स्टार के नाम से मशहूर पवन सिंह के इस गाने को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस गाने की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब तक इस गाने को यूट्यूब पर ही 28 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
गाने के बोल हैं- ‘माठा भी पिऊंगा फूंक के’ (Matha Bhi Piunga Fook Ke)। गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है। इस गाने के निर्माता मनोज मिश्रा हैं। आदिशक्ति फिल्मस के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गए इस गाने का फिलहाल ऑडियो ही रिलीज किया गया है लेकिन जल्द ही इस गाने का वीडियो भी रिलीज किया जा सकता है। भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह, खेसारी लाल और निरहुआ त्रिमूर्ती के नाम से जाने जाते हैं। लिहाजा इनकी फिल्मों से लेकर गाने तक रिलीज होते ही छा जाते हैं।
बता दें कि अब तक खेसारी लाल, पवन सिंह, रितेश पांडे, प्रमोद प्रेमी और समर सिंह जैसे सिंगर्स के गाने रिलीज हो चुके हैं। पवन सिंह का हाल ही में नया सॉन्ग ‘नंबर ब्लॉक चल रहा है’ भी रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया। वहीं पवन सिंह का पहला हिंदी सॉन्ग ‘कमरिया हिला रही है’ भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। इस गाने में पवन बिग बॉस फेम लॉरेन गॉटलिब के साथ नजर आ रहे हैं।