Pawan Singh Bhojpuri Movie: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘मैंने उनको सजन चुन लिया’ (Maine Unko Sajan Chun Liya)  बड़े परदे पर काफी अच्छा बिजनेस किया था। इस फिल्म को देखने दर्शक भारी मात्रा में सिनेमाघर पहुंचे थे। अब यह फिल्म यूट्यूब पर भी रिलीज कर दी गई है जिसने सोशल यूजर्स के बीच काफी पसंद की जा रही है। फिल्म को स्वतंत्रा दिवस के दिन यानी 15 अगस्त को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। इस फिल्म की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से ही लगा सकते हैं कि महज 8 दिन के भीतर ही इसे 19,498,752 लोग देख चुके हैं। फिल्म को DRJ Records Bhojpuri यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

बता दें कि यह फिल्म इसी साल 5 जून को यूपी सहित बिहार और झारखंड में एक साथ रिलीज किया गया था। गौरतलब बात है कि इसी दिन खेसारी लाल की फिल्म कुली नंबर 1 भी रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्मों में काजल राघवानी लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आईं थीं। फिल्म समीक्षकों ने अनुमान लगाया था कि एक ही दिन पवन सिंह और खेसारी लाल की फिल्म रिलीज होने से दोनों के बिजनेस पर असर पड़ेगा लेकिन दोनों ही फिल्मों ने काफी अच्छा व्यवसाय किया था। खेसारी की फिल्म तो नेपाल में भी रिलीज की गई थी।

मालूम हो कि पवन सिंह की यह फिल्म अंबर खुशी फिल्म एंटरटेनमेंट प्रा. लि. के बैनर तले बनी थी। फिल्म को एसपी चौधरी, भुची सिंह और मधुरेंद्र सिंह ने मिलकर प्रोड्यूस किया था। फिल्म का निर्देशन देवेंद्र तिवारी ने किया था जिसे सुरेंद्र मिश्रा और प्रमोद सकुंतलम ने मिलकर लिखा था। फिल्म के कई गाने इसके रिलीज से पहले ही काफी हिट हो गए थे। इनमें तेरे संग नहीं जाऊंगा होटल, आरा के होठलाली सरीखे गाने शामिल हैं। फिल्म के गाने मनोज मतलबी, सुमित चंद्रवंशी, विनय निर्मल, जाहिद अख्तर और यादव राज जैसे गीतकारों ने लिखे थे जिसको छोटे बाबा ने अपनी धुनों से इन गानों को सजाया था।