Pawan Singh: भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Cinema) इंडस्ट्री में अपने डांस से खास पहचान बनाने वाली डांसर जिया खान (Jiya Khan) इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं। एक के बाद एक धमाकेदार डांस वीडियो फैंस के लिए ले कर आ रही हैं। हाल में नए साल के मौके पर जिया ने पवन सिंह (Pawan Singh) के गाने गिफ्ट नया साल पर एक जबरदस्त वीडियो रिलीज किया था जो काफी वायरल हुआ था। अब उनका एक और वीडियो यूट्यूब पर जबरदस्त परफॉर्म कर रहा है। जिया खान ने डांस के लिए इस बार भी पवन सिंह (pawan singh Bhojpuri gana) के ही गाने का चुनाव किया है। यह गाना साल 2019 का सबसे हिट गानों में से एक था। वहीं पवन सिंह से भी उनके हर लाइव शो में इस गाने की डिमांड होती ही थी। गाने के बोल हैं- ‘सेज वाला एज भइल ना।’ गाने को पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है।
जिया खान का वायरल हो रहा वीडियो भोजपुरी इंजेक्शन पर 6 जनवरी को अपलोड किया गया है। फैंस उनके इस डांस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- तुम्हारा डांस बहुत अच्छा लगता है मुझे… खूब आगे बढ़ो वेरी गुड। एक यूजर जिया खान के सॉन्ग सेलेक्शन की तारीफ करते हुए लिखा- सुपर है जिया खान जी का डांस और सॉन्ग का चॉइस भी। एक और यूजर ने वीडियो की तारीफ में लिखा- भोजपुरी टॉपर डांस जिया खान।
जिया खान हाल ही में पवन सिंह के ही गाने- एगो आएगा दुसरा जाएगा (Yego Ayega Dusara Jayega) पर उनका एक डांस वीडियो खूब चर्चा में रहा। इसके बाद गिफ्ट नया साल के गाने पर भी उनका वीडियो खूब वायरल हुआ था। उनके करियर की बात करें तो जिया खान यूट्यूब चैनल भी चलती हैं। वहीं पवन सिंह के हर लाइव शो में बतौर डांसर शिरकत करती हें। बिना जिया खान के पवन सिंह कोई लाइव शो नहीं करते हैं। देखिए वीडियो-