Bhojpuri Actor Pawan Songh: भोजपुरी के पॉवर स्टार पवन सिंह और रानी चटर्जी की जोड़ी एक बार फिर बड़े परदे पर दिखने वाली है। हाल ही में रानी चटर्जी ने एक अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह पवन सिंह की बांहों में दिख रही हैं। इस तस्वीर पर लोगों की कई मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। रानी इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरा हीरो। बहुत दिनों बाद भोजपुरी फिल्म बॉस का शूट करने साथ आ रहे।’ बता दें अक्षरा सिंह के साथ पवन सिंह के विवाद के बाद इस जोड़ी के साथ आने से जहां कई लोग काफी खुश हैं वहीं कुछ लोग पवन सिंह के रवैए को लेकर एक्ट्रेस को अगाह करते नजर आए।

लोग कई तरह की बातें लिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, यह बर्बाद कर देगा ये हीरो नहीं जीरो है। वहीं एक यूजर ने लिखा- दुनिया कहां से कहां पहुंच गयी है लेकिन भोजपुरी फिल्मों की स्टोरी वही घीसी पीटी होती है। वहीं कुछ ने अक्षरा सिंह के आउट और रानी के इन जैसी बात लिखी। इन बातों को लेकर रानी ने अपने हालिया एक इंटरव्यू में काफी कुछ कहा। अक्षरा के पवन सिंह पर रेप लगाने वाले आरोप पर रानी भड़कते हुए कहा कि अक्षरा पहले ही कह चुकी हैं कि वह रिलेशनशिप में रह चुके हैं फिर रेप का सवाल ही नहीं उठता। अगर अक्षरा ने ऐसा किया है तो मैं कभी उनका साथ नहीं दूंगी।

https://www.instagram.com/p/B13cOgWglyO/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

रानी चटर्जी ने अक्षरा के आरोपों पर पवन सिंह के अभी तक कुछ भी ना कहने को लेकर कहा कि वह इतने बिजी हैं कि वह इस बारे में सोच ही नहीं रहे हैं। वहीं पवन सिंह के साथ अपने झगड़े और इतने सालों बाद दुबारा साथ आने को लेकर रानी ने कहा कि जो हो गया वह सभी जानते हैं । हम दोनों फिर से काम के लिए मिले हैं। ट्रोल करने वालों को रानी ने कहा रानी वहीं है वह कभी भी बाहर नहीं गई थी। अक्षरा के जाने के बाद पवन के साथ आने को लेकर रानी ने कहा कि हमारी साथ में फिल्में ना करने की अपनी सोच थी। वह हमारा निजी मामला था। अक्षरा के आने जाने का कोई लेना देना नहीं है।