Kanoon Maai Tod Da, Aamrapali Dubey: भोजपुरी स्टार आम्रपाली दुबे फिल्मों में जबरदस्त एक्टिंग करती दिखती हैं। इस बार नवरात्रि के खास मौके पर आम्रपाली मां दुर्गा की अराधना करती दिखीं। ऐसे में उनकी एलबम सामने आई है, जिसमें उन्होंने मां दुर्गा की भेंट अपनी आवाज में पेश की है। गाने के बोल हैं ‘जइबू ऐ माई कैसे हमनी के छोड़के’।
नवरात्रि के मौके पर भोजपुरी देवी गीतों की धूम मची हुई है। ऐसे में हाल ही में भोजपुरी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने मां दुर्गा को समर्पित एक देवी गीत ‘कानून माई तोड़ द’ को गाया है। कुछ दिनों पहले रिलीज हुए इस गाने को आशीष वर्मा ने संगीत दिया है जबकि इसके बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं। आम्रपाली की आवाज फैंस को बेहद मीठी लग रही है। आम्रपाली के फैंस उनकी मधुर आवाज में मां भगवती का गाना सुन कह रहे हैं कि ‘आप इस तरह के और भी गाने गाया कीजिए’। देखें और सुनें आम्रपाली द्वारा गाया ये भोजपुरी भजन:-
आम्रपाली हर 5 भोजपुरी फिल्म में नजर आती हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्ट्रेस का सिक्का चलता है। आम्रपाली के साथ (Amrapali dubey) दिनेश लाल यादव निरहुआ (Nirahua) की जोड़ी जबर लगती है। ये दोनों जब भी साथ में परफॉर्मेंस देते हैं कुछ ना कुछ धमाका जरूर होता है। यही वजह है कि लोग उनको साथ में बार-बार देखना चाहते हैं।
कुछ वक्त पहले उनके डांस का एक वीडियो (Bhojpuri Video) इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था। यह वीडियो हाल ही आयोजित हुए भोजपुरी सिनेमा अवॉर्ड शो (Bhojpuri Award Show) के दौरान का है। इस वीडियो को आम्रपाली दुबे ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसे देख लोगों के मुंह से वॉव निकल रहा है। इस धमाकेदार परफॉर्मेंस वाले वीडियो को शेयर करते हुए आम्रपाली दुबे ने लिखा- ‘एक झलक।’
आम्रपाली के ऐसा लिखने के पीछे का ये कारण रहा है कि इस अवॉर्ड का प्रसारण अभी होना बाकी है। लिहाजा फैंस के लिए आम्रपाली दुबे ने पहले छोटी सी झलक दे दी है।

