Navratri 2025: नवरात्रि का पावन पर्व शुरू होने वाला है। इस वर्ष शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर 2025 से आरंभ होगी और इसका समापन 1 अक्टूबर 2025 को होगा। नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाएगी। घरों और पंडालों में देवी मां की प्रतिमाएं स्थापित होंगी। इन दिनों अखंड ज्योति प्रज्वलित करने, दुर्गा सप्तशती पाठ, भंडारा, जागरण और गरबा-दांडिया जैसे कार्यक्रमों का विशेष आयोजन होता है।

इस पावन अवसर पर भक्ति गीतों और देवी गीतों की गूंज चारों ओर सुनाई देती है। भोजपुरी म्यूज़िक इंडस्ट्री ने भी श्रोताओं को कई लोकप्रिय देवी गीत दिए हैं, जिन्हें नवरात्रि के दौरान खूब सुना जाता है। ऐसा ही एक चर्चित गाना है ‘दुर्गा माई बिन मंदिरिया’, जिसे मशहूर गायिका कल्पना पटवारी और खुशी कक्कड़ ने आवाज़ दी है।

यह गीत 18 अक्टूबर 2023 को यूट्यूब चैनल T-Series Hamaar Bhojpuri पर रिलीज़ किया गया था। गाने को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और अब तक इसे करीब 15 मिलियन से भी अधिक बार देखा जा चुका है। इसके बोल लिखे और संगीत दिए हैं शिव हरि फौजी ने, जबकि निर्देशन आर्यन देव ने किया है।

Navratri 2025: ‘माई के सवरीया’ – नवरात्रि से पहले रिलीज हुआ अंकुश राजा का नया भोजपुरी देवी गीत

यहां देखें गाना:

https://www.youtube.com/watch?v=bu6ShX9Xx9Q&list=RDbu6ShX9Xx9Q&start_radio=1