Bhojpuri New Devi Geet 2025: नवरात्रि के मौके पर भोजपुरी देवी गीतों की धूम है और अब अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज का नया गाना सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल हो रहा है।

नवरात्रि का पावन पर्व शुरू होने वाला है और देशभर में माता रानी के जयकारों की गूंज सुनाई देने लगेगी। श्रद्धालु जगह-जगह माता की चौकी सजाएंगे, घरों और पंडालों में देवी मां की प्रतिमाएं स्थापित होंगी। रातभर भक्त जागरण करेंगे और भजन-कीर्तन की मधुर ध्वनि हर तरफ सुनाई देगी।

ऐसे शुभ अवसर पर भोजपुरी देवी गीतों का चलन और भी बढ़ जाता है। हर साल नवरात्रि से पहले भोजपुरी भक्ति गीत सोशल मीडिया और यूट्यूब पर छा जाते हैं। इस बार भी कई पुराने सुपरहिट देवी गीत पहले से ही वायरल हो रहे हैं। अब इस लिस्ट में एक नया गाना भी जुड़ गया है, जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं।

Also Read: Navratri 2025: ‘स्वर्ग से चलली महारानी’ – नवरात्रि से पहले छाया अंकुश राजा का भोजपुरी देवी गीत

भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर गायक अरविंद अकेला कल्लू और चर्चित गायिका शिल्पी राज का नया देवी गीत ‘चुनरिया चढ़ावे चलs’ रिलीज़ हो चुका है। गाना रिलीज़ होते ही यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है और खासकर नवरात्रि से पहले इसने भक्तों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

गाना कल यानी कि 9 सितंबर 2025 को यूट्यूब चैनल Meera Music पर अपलोड किया गया है और 24 घंटे से भी कम समय में गाने को तकरीबन 70 हजार व्यूज मिल चुके हैं।

इस गाने के बोल लिखे हैं प्रिंस प्रियदर्शी ने, जबकि संगीत दिया है प्रियांशु सिंह ने। अपनी आवाज़ से भक्ति का रंग घोलने वाले अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज ने इस गाने को खास अंदाज में प्रस्तुत किया है, जिसे श्रोता बार-बार सुन रहे हैं।

Also Read: Navratri 2025: ‘लामी लामी केश’ – शारदीय नवरात्रि से पहले वायरल हुआ पवन सिंह का भोजपुरी देवी गीत

गाने के वीडियो में अरविंद अकेला कल्लू के साथ अभिनेत्री प्रिया रघुवंशी नजर आ रही हैं। उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री और देवी भक्ति से भरा माहौल इस गाने को और भी आकर्षक बना रहा है।

भोजपुरी गानों में देवी गीतों की अपनी अलग पहचान रही है। यही वजह है कि कल्लू और शिल्पी राज का नया गाना ‘चुनरिया चढ़ावे चलs’ भक्तों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।