भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों अपने निजी जीवन को लेकर चर्चा में हैं। मोनालिसा और उनके पति विक्रांत सिंह राजपूत पहली बार एक फिल्म के सेट पर मिले थे और कब दोनों को प्यार हो गया पता ही नहीं चला। इस बात का खुलासा करते हुए मोनालिसा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘साल 2008 में दुल्हा अलबेला के सेट पर विक्रांत और मेरी मुलाकात हुई थी। वहीं अलबेला थी और वहीं दुल्हा मिला। उस शेड्यूल को इतना जिया कि मन ही नहीं कर रहा था कि ये कभी खत्म हो। बहुत अच्छे से शूट किए थे। धीरे-धीरे केमिस्ट्री हमारी बढ़ती गई। जब शूटिंग शेड्यूल खत्म होने को आया तो बहुत बुरा लग रहा था कि क्यों खत्म हो रहा है।’

रात-रात भर विक्रांत से फोन पर बातें करती थीं मोनालिसा
दुल्हा अलबेला फिल्म पूरी होने के बाद विक्रांत और मोनालिसा काफी निराश हो गए थे। क्योंकि उनको अब दूरियां बर्दाश्त नहीं हो रही थीं। मोनालिसा आगे बताती हैं-‘दुल्हा अलबेला की शूटिंग के बाद मुझे किसी और फिल्म की शूटिंग करनी थी। और मैं बाहर चली गई थी। इस दौरान मेरा इतना बुरा हाल हो गया था कि मैं रह नहीं पा रही थी। 24 घंटे मेरा बुरा हाल था। जब तक कैमरे के सामने रहती ठीक होता लेकिन शूटिंग खत्म होने के बाद मैं तुरंत फोन करती और बाकी समय मैं फोन पर ही बिताया करती थी। काफी ज्यादा मिस करने लगी थी विक्रांत को। धीरे-धीरे मैं और करीब हो गई विक्रांत के। हमने तीन महीने तक एक-दूसरे के साथ गुजारे।’

विक्रांत के मोनालिसा से बात करने पर जलते थे लोग
मोनालिसा और अपनी लव स्टोरी बताते हुए विक्रांत ने बताया कि फिल्म के सेट पर कुछ लोग मेरे और मोनालिसा के करीब आने से काफी जलते थे। तब मैं जानबूझकर उनको परेशान करने के लिए मोनालिसा के इर्द-गिर्द ही घूमा करता था। बार बार उनसे ही पूछता कि मोनालिसा कहां है? दिखाई नहीं दे रही है।

बिग बॉस में रचाई थी दोनों ने शादी
साल 2017 में टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में मोनालिस और विक्रांत ने शादी की थी। इसमें भोजपुरी की तमाम हस्तियां शामिल हुई थीं। इनकी शादी काफी लाइमलाइट में भी रही थी। कइयों ने इस शादी पर सवाल उठाते हुए कहा था कि उन्होंने पैसों के लिए टीवी पर शादी की है। मोनालिसा भोजपुरी की कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। मोनालिसा टीवी शो नजर में भी डायन के रूप में नजर आ चुकी हैं। मोनालिसा का यह डरावना किरदार लोगों को काफी पसंद आया था।