Bhojpuri Actress Monalisa: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा और उनके पति विक्रांत सिंह राजपूत की प्रेम कहानी काफी दिलचस्प रही है। दोनों एक-दूसरे से पहली बार एक फिल्म के सेट पर मिले थे और कब दोनों को प्यार हो गया पता ही नहीं चला। इस बात का खुलासा करते हुए मोनालिसा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘साल 2008 में दुल्हा अलबेला के सेट पर विक्रांत और मेरी मुलाकात हुई थी। वही अलबेला थी और वही दुल्हा मिला। उस शेड्यूल को इतना जिया कि मन ही नहीं कर रहा था कि ये कभी खत्म हो। बहुत अच्छे से शूट किए थे। धीरे-धीरे केमिस्ट्री हमारी बढ़ती गई। जब शूटिंग शेड्यूल खत्म होने को आया तो बहुत बुरा लग रहा था कि क्यों खत्म हो रहा है।’
इस दौरान मोनालिसा आगे बताती हैं-‘दुल्हा अलबेला की शूटिंग के बाद मुझे किसी और फिल्म की शूटिंग करनी थी। और मैं बाहर चली गई थी। इस दौरान मेरा इतना बुरा हाल हो गया था कि मैं रह नहीं पा रही थी। 24 घंटे मेरा बुरा हाल था। जब तक कैमरे के सामने रहती ठीक होता लेकिन बाकी समय मैं फोन पर ही बिताती थी। काफी ज्यादा मिस करने लगी थी विक्रांत को। धीरे-धीरे मैं और करीब हो गई विक्रांत के। हमने तीन महीने तक एक-दूसरे के साथ गुजारे।’ इस बाबत विक्रांत का कहना था कि फिल्म के सेट पर कुछ लोग मेरे और मोनालिसा के करीब आने से काफी जलते थे। तब मैं जानबूझकर उनको परेशान करने के लिए मोनालिसा के इर्द-गिर्द ही घूमा करता था।
बता दें मोनालिसा और विक्रांत की शादी बिग बॉस के घर में हुई थी। इस दौरान दोनों के परिवार को घर के अंदर बुलाया गया था। दोनों ने फैमिली मेंबर्स की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे। दोनों की यह शादी काफी सुर्खियों में रही थी। फिलहाल मोनालिसा स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले शो ‘नज़र’ में डायन का किरदार निभा रही हैं।