Mastram, MX Player: अब तक भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस के तौर पर पहचानी जाने वालीं एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने मस्तराम (Mastram) वेब सीरीज से दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। रानी चटर्जी बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू के दौरान रानी चटर्जी ने अपनी लाइफ से जुड़े कई मजेदार किस्से शेयर किए हैं।
इंटरव्यू के दौरान रानी ने बताया कि अब वो अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखती हैं। रानी ने कहा, ‘बहुत टाइम से लोग मुझे वजन कम करने के लिए बोलते थे। मुझे लगा कि अब बदलाव जरूरी है और मैंने फिटनेस पर ध्यान देने का फैसला किया। जब मैंने यह फैसला किया कि मैं वजन कम करके दिखाउंगी तो लोग मुझपर हंसते थे। लेकिन लोग ऐसे हैं कि वो किसी को खुश नही देख सकते। जब मेरा वजन काफी ज्यादा था तब भी लोग मुझे ट्रोल करते थे और अब जब मैंने थोड़ा सा वजन कम किया है तब भी लोग मुझे ट्रोल करते हैं।’
डिप्रेशन से जूझ रही थीं रानी चटर्जी: हाल हा में रानी चटर्जी ने डिप्रेशन के बारे में खुद से जुड़ी कुछ गंभीर बातें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। एक्ट्रेस ने एक लंबा पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने बताया कि वह डिप्रेशन से जूझ रही हैं जिसकी वजह एक शख्स है जो कि सोशल मीडिया पर उनके लिए निगेटिव बातें लिखता है, जिस वजह से वह बहुत परेशान हैं और नकारात्मक हो रही हैं। एक्ट्रेस ने तो ये तक लिखा कि वह सुसाइड कर सकती हैं। हालांकि इस पोस्ट के बाद फैंस ने रानी चटर्जी का जमकर सपोर्ट किया था।
बता दें कि रानी चटर्जी ने ‘मस्तराम’ वेब सीरीज में चनेवाली का किरदार निभाया था। एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि मस्तराम में चनाजोर गरम वाली के किरदार को लेकर वह काफी नर्वस थीं। हालांकि बाद में मेकर्स और टीम के सपोर्ट के चलते वो उस किरदार को निभाने में कामयाबी पा सकी थीं।
रानी भोजपुरी की कई सारी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। रानी ने मनोज तिवारी से लेकर रवि किशन और निरहुआ जैसे सुपरस्टार्स के साथ भी काम किया था। लेकिन जो पहचान उन्हें Mastram ने दिलाई, वो उन्हें कहीं और से नहीं मिली थी।