Maai Mori Angana Me Aili Bhojpuri Navratri Geet: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर, 2025 से होने वाली है। बहुत से लोग इस पर्व को लेकर अभी से ही काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। नवरात्रि नौ दिनों तक चलते हैं और इन 9 दिनों में हर जगह भक्तिमय माहौल देखने को मिलता है। काफी सारे लोग पंडाल लगाते हैं और वहां देवी की पूजा-अर्चना करते हैं, तो कुछ अपने घरों में ही भजन-कीर्तन के साथ मां की आराधना करते हुए नजर आते हैं। नवरात्रि का त्योहार हो और देवी गीत सुनने को न मिले, ऐसा कैसा हो सकता है।

इस खास अवसर पर कई सिंगर देवी मां के नए गीत लेकर आते हैं, तो कुछ के पुराने गाने ही फिर से वायरल होने लग जाते हैं। अब ऐसे ही पवन सिंह का गाना ‘माई मोरी अंगना में अईली’ सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। नवरात्रि आने से पहले ही बहुत से लोगों ने इस सॉन्ग को अपनी प्ले लिस्ट में शामिल कर लिया है। बता दें कि इसे यूट्यूब पर BEST ONE MUSIC ने साल 2022 में रिलीज किया था, जिसे अभी तक 18 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

यह भी पढ़ें: 13 साल में आयुष्मान खुराना ने की 20 फिल्में, 8 हिट 7 फ्लॉप बाकी एवरेज, यहां देखें अभिनेता का करियर ग्राफ

नीलम गिरी के साथ नजर आए पवन सिंह

भोजपुरी नवरात्रि गीत ‘माई मोरी अंगना में अईली’ में पवन सिंह के साथ ‘बिग बॉस 19’ में नजर आ रहीं नीलम गिरी भी दिखाई दे रही हैं। इस गाने में पावर स्टार ने नारंगी प्रिंटेड कुर्ता पहना और उसके ऊपर व्हाइट जैकेट पहने हुए नजर आए। इसके अलावा नीलम गिरी भी नारंगी साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही हैं। गाने में अभिनेता माता की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं और उनकी पूजा अर्चना करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

‘माई मोरी अंगना में अईली’ गीत इसी नाम के एल्बम का है। इसे पवन सिंह ने अपनी आवाज में गाया है और उनके साथ नीलम गाने में नजर आईं। वहीं, इस गाने के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं और इसके म्यूजिक डायरेक्टर प्रियांशु सिंह है, वीडियो डायरेक्टर पवन पाल हैं। इस गाने के लिए अलावा अगर आप खेसारी लाल यादव के नवरात्रि स्पेशल सॉन्ग ‘काली कलकत्ता में पुजाली’ सुनना चाहते हैं, तो यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं