बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रैली के दौरान खेसारी लाल यादव और पवन सिंह एक दूसरे के खिलाफ कई आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। अब खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह के बयान का जवाब दिया है जिस पर पवन सिंह का गुस्सा सातवें आसमान पर है।
पवन सिंह जहां बीजेपी की तरफ से चुनाव प्रचार कर रहे हैं वहीं खेसारी लाल यादव आरजेडी की सीट से छपरा से चुनाव मैदान में खड़े हैं। चुनाव प्रचार के दौरान खेसारी ने पवन सिंह की शादीशुदा जिंदगी पर उंगली उठाई थी जिस पर पवन सिंह भड़क गए हैं।
खेसारी ने चुनाव रैली के दौरान कहा- पवन भैया कहते हैं कि खेसारी एक पानी पर नहीं रहता है, हां उन्होंने सही कहा है कि मैं एक पानी पर नहीं रहता हूं लेकिन एक बीवी पर रहता हूं। अरे भाई मेरे एक पानी पर रहने या ना रहने से आपको क्या फर्क पड़ता है।
उन्होंने ये भी कहा कि पवन मेरे बड़े भाई हैं और मैं यहां दिनेश और पवन भैया की वजह से हूं। मैं उन्हें अपना आदर्श मानता हूं लेकिन वो मेरे कर्मदाता या भगवान नहीं हैं। मैं पर्सनल कमेंट नहीं करता हूं, मैं कैसे प्रतिक्रिया दूं क्योंकि मैं तो कम से कम एक बीवी पर रहता हूं।
जब पवन सिंह से खेसारी के इस कमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें खेसारी की ये टिप्पणी पसंद नहीं आई। पवन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि उन्हें खेसारी लाल यादव की निजी जिंदगी की सच्चाई पता है, अब हम बोलें कि उन्होंने 500 जिंदगी खराब की है, स्टार बनाने के नाम पर। चलिए हम ज्यादा कुछ नहीं बोलना चाहते हैं आराम से बात करेंगे।
न्यूयॉर्क के नए मेयर की मां हैं भारत की बड़ी फिल्ममेकर, जानें लव स्टोरी और नेट वर्थ
इससे पहले पवन सिंह खेसारी पर निशाना साधा था कि वो अंड बंड बोल रहे हैं कभी वो कहते हैं कि निरहुआ ने स्टार बनाया और कभी कहते हैं पवन सिंह ने स्टार बनाया है। कम से कम एक पानी पर रहो। वहीं दूसरी तरफ खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह की शादीशुदा जिंदगी पर कमेंट करते हुए कहा था कि ज्योति भाभी के साथ गलत हो रहा है। पवन को ज्योति भाभी को माफ कर देना चाहिए। खेसारी ने चाचा बनने की इच्छा जताई थी।
जब विराट-अनुष्का का हो गया था ब्रेकअप, सलमान ने कराया था पैचअप
