कोरोना के चलते लागू लॉकडाउन में भी यूट्यूब पर लगातार भोजपुरी गाने रिलीज हो रहे हैं। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल (Khesari Lal) वैसे सोशल डिस्टेसिंग को लेकर अपने मुंबई के घर में परिवार संग वक्त गुजार रहे हैं लेकिन उनके भोजपुरी गाने इंटरनेट पर धूम मचा रहे हैं। इस बीच खेसारी लाल का एक नए भोजपुरी गाने (Bhojpuri Songs) ने लोगों को अपनी तरफ काफी आकर्षित कर रहा है। खेसारी लाल के गानों की लोकप्रियता का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि 9 अप्रैल को रिलीज हुए इस भोजपुरी गाने को अब तक 2 मिलियन से भी अधिक बार देखा चुका है।

गाने की बात करें तो खेसारी लाल ने खुद ही इसमें अपनी आवाज दी है। वहीं खेसारी लाल के साथ पहली बार भोजपुरी सिंगर अमृता दीक्षिता ने अपनी वॉयस रिकॉर्ड की है। वायरल हो रहे गाने को बोल हैं- ‘जान बांध के आजइह ओढ़निया’ हैं। गाने के बोल यादव राज ने लिखे हैं वहीं संगीत लॉर्ड जी का दिया हुआ है। बता दें इस गाने का अभी ऑडियो वर्जन ही रिलीज किया गया है। इस गाने का वीडियो वर्जन कब रिलीज होगा इसकी सूचना अभी नहीं है। फिलहाल इस ऑडियो गाने ने भोजपुरी श्रोताओं के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।

गौरतलब है कि लॉकडाउन के बीच ही भोजपुरी के इंटरनेट सेंसेशन सिंगर बने रितेश पांडे भी अपना एक गाना रिलीज कर चुके हैं। गाने के बोल हैं- ट्रेक्टर में चलो गोरी हवा लगेगा। रितेश पांडे के इस धोबी गीत को 4 मिलियन से भी अधिक बार देखा जा चुका है। बात करें खेसारी की तो हाल ही में लभर से शादी गाने को भी लोग काफी पसंद किए थे। इस बीच उनका एक और गाना ‘मलगजरी रे’भी इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं एक साल पहले रिलीज हुआ गाना ‘शहजादा के संग शहजादी’ यूट्यूब पर जमकर पसंद किया जा रहा है।