भोजपुरी सिनेमा लवर्स के बीच कुछ सुपरस्टार्स के गानों का जिक्र हमेशा चलता है। खेसारी लाल यादव का नाम उन चुनिंदा सितारों की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जिनके गाने आते ही वायरल हो जाते हैं। छपरा विधानसभा सीट से चुनाव में हार मिलने के बाद से खेसारी एक बार फिर अपने दमदार गानों के साथ वापसी करते नजर आ रहे हैं। इस बीच उनका लेटेस्ट गाना रिलीज हुआ है, जिसमें ट्रेंडिंग स्टार के नाम से मशहूर खेसारी लाल यादव दिल टूटे आशिक बने नजर आए हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव ने अपने अपकमिंग सॉन्ग का पोस्टर शेयर किया। उनके अपकमिंग सॉन्ग का नाम ‘तुहु रोअबू रानी’ है। गाने के पहले लुक में खेसारी बेहद उदास नजर आ रहे हैं। बता दें कि यह एक सैड सॉन्ग है। पोस्टर में उनकी ऑनस्क्रीन एक्ट्रेस के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की गई हैं। हालांकि, सभी का ध्यान एक्टर की नाराजगी वाली फोटोज ने खींच लिया है।
‘तुहु रोअबू रानी’ का पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने यह भी जानकारी दी कि सॉन्ग जल्द ही रिलीज होगा। हालांकि, खेसारी लाल यादव के सॉन्ग की रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया गया। प्रोमो को देखने के बाद प्रशंसकों की एक्साइटमेंट का ठिकाना नहीं है। यूजर्स ने इस पोस्ट पर खूब प्रतिक्रिया दी। खेसारी के फैंस उनके हर गाने का बेसब्री से इंतजार करते हैं, लेकिन उनका यह अपकमिंग सॉन्ग थोड़ा स्पेशल है, क्योंकि यह एक सैड सॉन्ग है और इस तरह के गाने में खेसारी लंबे समय बाद नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: Tere Ishk Mein Collection Day 8: ‘धुरंधर’ के सामने सीना तान खड़ी हुई ‘तेरे इश्क में’ फिल्म, 8वें दिन की शॉकिंग कमाई
खेसारी लाल यादव के हालिया रिलीज सॉन्ग तेलचट्टा का वीडियो भी यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है। अगर आपने इस गाने को अभी तक नहीं देखा है, तो यूट्यूब पर इसे देखकर अपना मनोरंजन कर सकते हैं। गौर करने की बात है कि इस गाने में खेसरी की जोड़ी एक्ट्रेस सपना चौधरी के साथ बनी है। गाने को खेसारी ने अपनी आवाज दी और इसे लिखने की जिम्मेदारी पवन पांडे ने निभाई है। सॉन्ग को वेब म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया।
