Khesari Lal Yadav New Sad Song: भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव की हाल ही में रिलीज हुआ नया सैड सॉन्ग लोगों की पसंद बन हुआ है। इस गाने को 22 अगस्त को आदिशक्ति फिल्म पर रिलीज किया गया है। गाने को लोग इतना पसंद कर रहे हैं कि अब तक इसे 1,098,020 लोग देख चुके हैं। इस गाने में पहली बार खेसारी लाल के साथ कनक पांडेय नजर आई हैं। खेसारी और कनक की केमिस्ट्री को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। गाने के बोल हैं- फेल होई हार्ट कार्ड छपाए से पहिले (Fail Hoyi Heart Card Chapaye Se Pahile)। इस गाने को खुद खेसारी लाल यादव ने ही गाया है जिसे अजीत हलचल ने लिखा है। संगीत आशीष वर्मा ने दिया है। वहीं इस गाने को मनोज मिश्रा ने प्रोड्यूस किया है।
बता दें कि खेसारी लाल कई सैड सॉन्ग गा चुके हैं। इस गाने के पहले उनका एक और सैड सॉन्ग यूट्यूब पर काफी व्यूज हासिल किए थे। इस गाने के बोल थे- डोली में गोली मार देब। इस गाने का दूसरा वर्जन भी रिलीज किया गया था। दोनों ही गाने काफी हिट हुए थे। इस गाने में खेसारी के साथ चांदनी सिंह नजर आईं थीं। दोनों ही गाने प्रेमिका के शादी होने को लेकर एक विरह को प्रकट करतीं दिखीं।
मौजूदा सैड सॉन्ग में भी खेसारी लाल अपनी प्रेमिका की शादी होने के बाद के अपने दर्द को बयां कर रहे हैं। वह गाने में अपनी प्रेमिका से कहते नजर आ रहे हैं कि तुम्हारी शादी हो रही है लेकिन कार्ड छपाने से पहले ही मेरा हार्ट फेल हो जाएगा। वह इस दर्द को सह नहीं पाएंगे। फिल्मों की बात करें तो खेसारी लाल की हाल ही में आई कुली नंबर ने काफी अच्छा व्यवसाय किया था। वह अभी अपनी कई फिल्में कर रहे हैं। इन फिल्मों में भाग खेसारी भाग की शूटिंग लगभग पूरी होने को हो।