Bhojpuri Actror Khesari Lal Yadav: खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) अभिनीत फिल्म कुली नंबर1 आने वाली है। इसका एक गाना तेरे संग नहीं जाऊंगा होटल पहले ही वायरल हो चुका है। हाल ही में इस फिल्म का आया एक और गाना भी यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। इस गाने के रिलीज होने के कुछ ही दिन में लाखों व्यूज आ चुके हैं। गाने के बोल हैं-‘धनिया अचरा से कलअ तनी कभर’। गाने को वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। गाने पर अब तक 8 लाख 68 हजार 890 व्यूज आ चुके हैं। इसके साथ ही इस गाने को लेकर फैंस खेसारी और काजल राघवानी की जोड़ी को धन्यवाद कर रहे हैं।

बता दें कि गाने को भोजपुरी की मशहूर सिंगर प्रियंका सिंह और खेसारी लाल ने गाया है। वहीं गाने को श्याम देहाती ने लिखा है जिसको श्याम-आजाद ने अपने अपनी धुनों से सजाया है। इस गाने में काजल राघवानी और खेसारी लाल ने धमेकादार डांस किया है। गाने में दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है। फिल्म कुली नंबर 1 में दोनों की मौजूदगी फैंस को रोमांचित करेगी क्योंकि पहले भी दोनों की जोड़ी ने काफी हिट फिल्में दी हैं। फैंस भी इनकी जोड़ी को बड़े परदे पर काफी सराहते हैं।

मालूम हो कि कुली नंबर 1 ईद के मौके पर 5 जून को रिलीज होगी। फिल्म की थीम में वृद्धाश्रम है। खेसारी का किरदार इस फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति की है जो सभी धर्मों में यकीन रखता है। अमीर परिवार से ताल्लुक रखते हुए भी वह गरीबों की सेवा करता है। वृद्धाश्रम में बूढ़े मां-बाप की हालत देखकर वह काफी आहत होता है और उनके लिए कुछ करने की सोचता है। फिल्‍म ‘कुली नंबर1′ में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के आलावा पूजा गांगुली, देव सिंह, महेश आचार्या, सीपी भट्ट, अनूप अरोड़ा, किरण यादव, मनोज सिंह, बलराम पांडेय, बिना पांडेय जैसे कलाकारों ने भी अभिनय किया है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)