Making Of ‘DEKHI SUGHRAEE’ Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की नंबर 1 जोड़ी कही जाने वाली खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की किसी भी फिल्म या गाने में मौजूदगी उसके सुपरहिट की गारंटी मानी जाती है। यूट्यूब जैसे वीडियो के लोकप्रिय प्लेटफॉर्म पर लगातार इनके कई गाने 200 मिलियन से उपर हैं। ऐसे में इस जोड़ी के गाने रिलीज होते है ही इंटरनेट पर वायरल हो जाते हैं।
इस बीच इस भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जो उनके ही एक गाने का मेकिंग वीडियो है। इस वीडियो में काजल और खेसारी लाल अपने सुपरहिट सॉन्ग ‘देखी सुघराई’ को शूट करते नजर आ रहे हैं। खेसारी लाल और काजल राघवानी(Khesari-Kajal Raghwani) को कोरियोग्राफर डांस सिखाते नजर आ रहा है कि किस तरह से इस गाने पर दोनों को परफॉर्म करना है।
बता दें जिस गाने(Bhojpuri Son) की मेकिंग वीडियो वायरल हो रही है खेसारी लाल और काजल राघवानी की फिल्म ‘संघर्ष’ का है। फिल्म के इस गाने का म्यूजिक कंपोज मधुकर आनंद ने किया था और इस गीत को लिखने का काम आजाद सिंह ने किया है। वहीं इस गाने को खेसारी लाल ने ही गाया है।
बता दें खेसारी लाल का यह गाना ब्लॉकबस्ट गानों की लिस्ट में शामिल है। इस गाने के मूल वीडियो को कई चरणों में रिलीज किया गया है जिसे कुल 25 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं खबर लिखे जाने तक इस गाने के मेकिंग वीडियो को 27 हजार से ज्यादा व्यूज मिले हैं। इस वीडियो को काजल राघवानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘गेस करिए फिल्म’।