Khesari Lal Yadav: भोजपुरी सिंगर-एक्टर खेसारी लाल यादव के गाने आते ही काफी वायरल हो जाते हैं। पिछले दिनों ट्रेंड में रहा जेसीबी मशीन को लेकर खेसारी का नया गाना आया है। यह गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है। लोग काफी संख्या में इस शेयर कर रहे हैं। गाने के बाले हैं- ‘जेसीबी से कोड़ दी जवानी’ रजउ। इस गाने को रिलीज के एक दिन बाद ही 20 लाख से ज्यादा बार सुना जा चुका है। गाने के खेसारी लाल ने खुद गाया है। गाने को पवन पांडेय ने लिखा है जबकि संगीत शंकर सिंह ने दिया है। यह गाना तब आया है जब चुनाव के कुछ दिन बाद ही जेसीबी ट्रेंड मे चलने लगा था। लोग जेसीबी की खुदाई नाम से मीम्स और जोक्स काफी संख्या में सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे थे जिस कारण यह इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगा था। गाने को लेकर यूजर काफी ज्यादा कमेंट कर रहे हैं। साथ ही खेसारी की तारीफ कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा-‘ब्लॉकबस्टर सॉन्ग’। किसी ने इस गाने को लेकर लिखा है कि इस गाने की वीडियो जल्दी बनाइएगा। एक अन्य यूजर ने लिखा-‘सुपरडूपर हिट सॉन्ग खेसारी भैया।’ गाने के पोस्टर की बात करें तो इसमे सनी लियोनी की जेसीबी के साथ वाली फोटो लगी है। सनी की वही तस्वीर है जिसे उन्होंने खुद ही शेयर की थी और लिखा था कि प्रोफेशन चेंज हो गया है।
बता दें कि भोजपुरी में किसी भी मुद्दे पर तुरंत गाने बन जाते हैं। नोटबंदी से लेकर जीएसटी और शराबबंदी तक पर तुरंत गाने बने थे जो काफी वायरल हुए थे। खेसारी लाल यादव इससे पहले भी ‘ठीक है’ जैसे ट्रेंडिंग वीडियो पर गाने गा चुके हैं। बिहार के एक प्रेमी जोड़े का वीडियो वायरल होने के बाद ठीक है का ट्रेंड देखने को मिला था। इसी पर खेसारी ने गाना गाया था।