भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari lal Yadav) अपने नए गाने के लीक होने पर काफी नाराजगी जताई है। हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किए ‘कसाईल बा कमरिया सड़िया से’ गाना को रिलीज से पहले ही लीक कर दिया गया जिसके बाद खेसारी लाल ने फेसबुक लाइव आकर ऐसा करने वालों को सबक सिखाने और जेल भेजने की धमकी दे डाली।
खेसारी लाल ने 3 मई को अपने फेसबुक पेज पर लाइव आकर उनके गाने को लीक करने और फेक पोस्टर बनाकर कुछ और गानों को यूट्यूबर पर रिलीज करने को लेकर काफी गुस्सा जाहिर किया है। खेसारी लाल इस दौरान इतने गुस्से में थे कि उन्होंने कहा जिन लोगों ने ऐसा किया है मान जाओ नहीं तो मैं कार्रवाई करूंगा तो सीधे जेल भेजूंगा।
खेसारी लाल ने कहा, हमारा पोस्टर लगाकर कुछ लोग दुरुपयोग कर रहे हैं। बहुत तकलीफ हो रही है कि भगवान जैसे श्रोता और जनता को फेक पोस्टर लगाकर बेवकूफ बना रहे हो। ये अच्छी बात नहीं है। क्योंकि विश्वास के साथ आप विश्वासघात कर रहे हो। खेसारी आगे कहते हैं कि ये गाना किसने रिलीज करवाया है ये तो मैं पता कर ही लूंगा लेकिन फिलहाल ये गाना मेरी कंपनी से रिलीज हो गया है।
म्यूजिक कंपनियों को भी आगाह करते हुए खेसारी लाल ने कहा, ‘जितनी भी म्यूजिक कंपनियां हैं सबसे अनुरोध कर रहा हूं और सबसे हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहा हूं कि बिना मेरा गाना लिए, मेरी तस्वीर और पोस्टर मत बनाओ। अगर आप नहीं माने तो कल कुछ करूंगा तो फिर उसका दोषी मैं नहीं हूंगा। क्योंकि आज बहुत गुस्से में हूं। मैं जल्दी गुस्सा नहीं करता लेकिन अब दोबारा ऐसा हुआ तो मैं आदमी बना दूंगा। आप लोग मान जाओ नहीं तो मैं कार्रवाई करूंगा तो सीधे जेल भेजूंगा।’
खेसारी लाल ने आगे कहा, ‘जितने लोकल चैनल को लोग हैं समझ जाइए। आप मेरा गाना लीजिए और पोस्टर बनाकर रिलीज करिए कोई दिक्कत नहीं लेकिन गाना कुछ और पोस्टर कुछ और लगाकर जनता को बेवकूफ बना रहे हो ये सही नहीं है।’