Khesari Lal Yadav Bhojpuri Hit Gana: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की फैन-फॉलोइंग का अंदाजा लगा पाना आसान नहीं है। खेसारी की जबरदस्त पॉपुलैरिटी होने के कारण उनका कोई भी गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। इन दिनों खेसारी का एक वीडियो यू-ट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है। भोजपुरी गाने ‘मिलते मरद हमके भूल गईलू’ ( milate marad hamke bhul gailu) में खेसारी लाल यादव के डांस स्टेप्स भी देखने लायक हैं। खास बात यह है कि इस गाने को खेसारी के करियर का अबतक का सबसे हिट गाना बताया जा रहा है।
गाने की कहानी में दिखाया गया है कि प्रेमी अपनी प्रेमिका से शिकायत कर रहा है कि उसे उसका पति मिलने के बाद वह भूल गई है। हालांकि प्रेमिका इस बात को नकारती रहती है। रेड कलर की शर्ट में खेसारी लाल का लुक और अंदाज देखने लायक है। वहीं खेसारी संग इस गाने में एक्ट्रेस चांदनी सिंह नजर आ रही हैं। ब्लैक कलर के आउटफिट में चांदनी काफी खूबसूरत लग रहीं। मिलते मरद हमके भूल गईलू गाने में चांदनी-खेसारी के बीच की केमेस्ट्री शानदार है।
‘मिलते मरद हमके भूल गईलू’ गाने को अबतक 29 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। साढ़े तीन लाख से भी ज्यादा लोगों ने गाने को लाइक किया है। जबकि कमेंट्स की संख्या हजारों में है। वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोगों ने खेसारी-चांदनी के एक्सप्रेशन्स और डांस की जमकर तारीफ की है।
वीडियो में कमेंट कर खेसारी के फैन्स गाने के व्यूज को 300 मिलियन पार करने का निवेदन कर रहे हैं। फैन्स का कहना है कि 15 अगस्त तक खेसारी लाल के इस वीडियो 300 मिलियन व्यूज कर देने हैं।