भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का पटना में होली के अवसर पर होनेवाला शो रद्द हो गया है। शो से पहले इतनी अधिक भीड़ जमा हो गई कि प्रशासन ने कोरोना के खतरे को देखते हुए शो को रद्द करने का फैसला किया। शो के रद्द होने से गुस्साए कुछ लोगों ने पत्थरबाजी की और खूब हंगामा किया। खेसारी लाल अक्षरा सिंह का यह शो पटना के छपाक वाटर पार्क में आयोजित किया गया था जहां भीड़ के उग्र होने पर दोनों को वापस होना पड़ा। खेसारी लाल यादव फिलहाल पटना में ही हैं और उन्होंने लाइव आकर अपने फैंस से बातचीत भी की है।

खेसारी लाल ने कहा कि उन्हें अफसोस है कि वो अपने फैंस से नहीं मिल पाए और उनका मनोरंजन नहीं कर पाए। उन्होंने कहा, ‘कहीं भी आप शो देखने जाएं तो अपनी मिट्टी का सम्मान जरूर करें। अपने मिट्टी के गायक, अपने मिट्टी के लोग और उसमें पत्थरबाजी हो गई। ऐसा करने वाले एक दो लोग ही होंगे और उन्हीं के चलते प्रशासन ने कार्यक्रम को रद्द कर दिया। खास रूप से कार्यक्रम कोरोना के कारण कैंसिल कर दिया गया। सबको परमिशन थी लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि इतनी भीड़ हो जाएगी।’

खेसारी लाल ने कहा कि उनके फैंस को परेशान और उदास होने की जरूरत नहीं है क्योंकि वो दोबारा जरूर ये शो करेंगे। खेसारी लाल ने बताया कि वो इलाहाबाद से अपनी शूटिंग छोड़कर शो के लिए आए थे।

 

अक्षरा सिंह ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से एक वीडियो जारी कर कार्यक्रम रद्द होने पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, ‘मैं कार्यक्रम को लेकर बहुत उत्साहित थी कि लंबे समय बाद आपलोगों को देखने का मौका मिलेगा। परमिशन हमें मिली थी तभी हम यहां आए थे। भीड़ इतनी थी कि शो कैंसिल करना पड़ा। लेकिन हम जल्दी ही आपलोगाें से मिलने आएंगे। ऐसा होता है कि भीड़ ज्यादा हो तो एक दो लोग ऐसे निकल जाते हैं जो हंगामा खड़ा करते हैं।’

 

अक्षरा सिंह भी अपनी फिल्म की शूटिंग छोड़ शो के लिए पटना आईं थीं लेकिन शो कैंसिल होने से उन्हें वापस लौटना पड़ा। बहरहाल, दोनों ही कलाकारों ने अपने फैंस से कहा है कि वो जल्द ही लाइव कार्यक्रम के माध्यम से सबके बीच आएंगे।