खेसारी लाल (Khesari Lal) का हाल ही में यूट्यूब पर कूद जईह कोरा में रिजीज हु आ है जिसपर काफी विवाद हो गया है। आजमगढ़ के एक शख्स ने खेसारी लाल के इस गाने को खुद का दावा करते हुए सिंगर को फोन कर उनपर गाना चोरी का आरोप लगाया है। वहीं खेसारी लाल ने इससे इंकार करते हुए कहा है कि गाना चोरी का नहीं है अगर आपको लगता है तो जाइए केस कर दीजिए।
खेसारी लाल को फोन कर शख्स कहता है कि इतना गाना चुरा कर क्यों गा रहे हैं। जिसपर खेसारी लाल शख्स से बार बार पूछते हैं कि आप पहले बताइए बोल कौन रहे हैं। एक्टर को जवाब मिलता है कि आपको पता चल जाएगा कि मैं बोल कौन रहा हूं। लेकिन पहले ये बताइए आप इतना गाना चुरा कर क्यों गाते हैं। खेसारी लाल फोन करने वाले शख्स से पूछते हैं कि पहले बताइए आप बोल कौन रहे हैं। आरोप लगाने वाला व्यक्ति कहता है कि मैं आजमगढ़ से धर्मेंद्र धड़कन बोल रहा हूं। आपने मेरे भाई गोलू गुलजार का गाना चुरा कर गाया है। उन्हीं का गाना है-कूद जाइब जान कोरा में। जिसे एक महीने पहले गाया था।
खेसारी लाल किसी भी गाने को चुरा कर गाने से इंकार करते हुए कहते हैं कि इस गाने को लेकर आप कह रहे हैं एक महीना पहले गाया था लेकिन आपको पता होगा कि ये गाना मैंने ‘भतीजवा के मौसी जिंदाबाद’ के सक्सेस पार्टी के दौरान गाया था। उस वक्त मैंने 15 गाने रिकॉर्ड किए थे जिसमें से एक ये भी था। आप 1 महीना पहले गाए हैं और मैं इसे 5 महीने पहले गाया है।
खेसारी लाल के इस जवाब पर शख्स कहता है कि आप गाना 5 महीना पहले गाए थे लेकिन लॉन्च अब किया है। लेकिन आप किसी के गाने को क्यों चुरा लेते हैं। गाने से पहले आप उसकी जांच क्यों नहीं करते हैं। खेसारी लाल कहते हैं कि ये कहीं से चुराया हुआ नहीं है। ये मेरे सामने लिखा गया गाना है जिसमें कुछ शब्द मेरे भी हैं। फोन करने वाला शख्स कहता है कि आप इसकी गायिका अंतरा सिंह प्रियंका से पूछ लीजिए। इसका पेमेंट हो चुका है। खेसारी लाल कहते हैं कि मैं अंतरा सिंह से क्यों पूछने जाऊं। कोई मेरे सामने नहीं गाता है। कंपनी का अपना फॉर्मूला होता है। इसी गाने पर हुआ है विवादः
खेसारी लाल कहते हैं कि आप कंपनी से समझिए। आप मुझे कॉल क्यों कर रहे हैं। आपने 40 बार कॉल कर दिया। अगर आपको लगता है कि मैंने ये गाना चोरी किया है तो जाइए केस कर दीजिए। आपको जवाब मिलेगा। जिस गाने की चोरी का आरोप लगा रहे हैं इसको कोई लोगों ने गा दिया है। किस किस पर आरोप लगाइएगा।