Karwa Chauth 2025: करवा चौथ का पावन त्योहार इस बार भी बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए निर्जला व्रत रखती हैं। पूरे दिन भूखी-प्यासी रहने के बाद रात को चांद देखने और पूजा करने के बाद ही व्रत खोला जाता है। इस खास मौके पर महिलाएं पूजा-पाठ, भजन-कीर्तन और करवा चौथ स्पेशल गाने सुनकर दिन को और पवित्र बनाती हैं।

भोजपुरी म्यूज़िक इंडस्ट्री ने भी करवा चौथ के मौके पर कई बेहतरीन गाने दिए हैं। इन्हीं में से एक लोकप्रिय गाना है फिल्म “शंकर” का “सेंहुरवा में सिनुरवा”। यह गाना 22 अक्टूबर 2021 को यूट्यूब पर रिलीज़ हुआ था और अब तक इसे 6.5 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं।

फराह खान ने दीपिका पादुकोण को अनफॉलो करने वाली खबरों पर किया रिएक्ट, 8 घंटे की शिफ्ट वाले कमेंट पर भी दी सफाई

इस गाने को मशहूर गायिका प्रियंका सिंह ने अपनी मधुर आवाज़ दी है। गाने के बोल लिखे हैं प्यारे लाल यादव ‘कवि’ ने, जबकि इसका संगीत ओम झा ने कंपोज़ किया है। फिल्म शंकर में इस गाने पर यश कुमार, निधि झा, सुशील सिंह और किरण यादव ने अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है।

‘जब तक मुझे ठोस सबूत न मिले…’, सुनीता आहूजा ने गोविंदा के अफेयर की खबरों पर किया रिएक्ट, बताया 15 सालों से रहते हैं अलग

कब है करवा चौथ?

करवा चौथ का पावन पर्व इस बार 10 अक्तूबर 2025 को शुक्रवार के दिन सेलिब्रेट किया जाएगा।

यहां देखें गाना: