बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। इस बार कई भोजपुरी सितारे चुनावी मैदान में खड़े हैं। पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह भी इस बार चुनाव मैदान में उतरी हैं। ज्योति बिहार के काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार हैं।

ज्योति जमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं और घर-घर जाकर लोगों से वोट की अपील कर रही हैं। ज्योति बिना पार्टी के चुनाव लड़ने की वजह से आर्थिक रूप से कमजोर पड़ रही हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर मदद के लिए हाथ फैलाया है।

ज्योति सिंह ने क्यूआर कोड शेयर करते हुए लिखा है, ”राम और कृष्णा जैसे अवतारियों को भी समाज से बहुत कुछ सहना पड़ा। मैं तो एक तुच्छ महिला हूं जो विभिन्न दंसो को झेल करके भी कुछ लोगों द्वारा दोषी बताई जाती रही हूं। कुछ लोगों द्वारा मेरी आंखों के आंसू, मेरा विलाप, आपके स्नेह और आशीर्वाद के लिए तरसती मेरी आंखों में भी छल और नाटक दिखता है। लेकिन मेरे जैसे लाखों पीड़ितों की आवाज को सशक्त करने मैं काराकाट विधानसभा से चुनाव लड़ने जा रही हूं।”

Bhojpuri Song: पवन सिंह और अक्षरा सिंह के इस पुराने रोमांटिक गाने पर बढ़ी व्यूज की बौछार, ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री जीत लेगी दिल

ज्योति सिंह ने आगे लिखा है, ”मुझे अपार जन समर्थन मिल रहा है,चुनाव के इस मुहिम को और मजबूत करने में कृपया मेरी मदद करें और जो भी हो सके नीचे दिए गए क्यूआर कोड पर अपना सहयोग राशि भेजें। मैं बड़ी आशा के साथ आंचल फैलाएं आपकी द्वार खड़ी होकर के इसलिए बोल पा रही हूं क्योंकि मैं आपकी बेटी, बहन और जिम्मेदारी हूं। पिछले चुनाव से आज तक मैंने काराकाट का दामन नहीं छोड़ा है हमेशा आपके सुख-दुख की सहभागी रही हूं। आज अपनी बेटी आपसे मदद मांग रही है।”

इससे पहले दीवाली के समय भी ज्योति सिंह ने जनता से आर्थिक मदद मांगते हुए पोस्ट शेयर किया था, मगर बाद में उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दी थी।

‘अमिताभ बच्चन भी नाचते हैं, उन्हें भी नचनिया कहिए’, खेसारी लाल यादव के सपोर्ट में उतरे भोजपुरी स्टार रितेश पांडे, बोले- बहुत छोटी मानसिकता है