Janmashtami 2025: कृष्ण जन्माष्टमी 2025 नज़दीक है और पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम मची हुई है। मंदिरों में साज-सज्जा शुरू हो चुकी है, गलियां और बाजार रंग-बिरंगे झूलों, श्रीकृष्ण की सुंदर-सुंदर पोशाकों, मूर्तियों, बांसुरी और सजावटी सामान से सजे हुए हैं। घर-घर झांकियां तैयार हो रही हैं और श्रद्धालु अपने-अपने अंदाज़ में नन्हे कान्हा के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में श्रीकृष्ण के भजन और कीर्तन हर जगह गूंजने लगे हैं।

खुशबू तिवारी का कृष्ण भजन

इसी बीच, भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर खुशबू तिवारी का कृष्ण भजन ‘राधा दूंगा झूलनिया’ इस समय सोशल मीडिया और यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है। यह भजन पिछले साल 24 अगस्त 2024 को यूट्यूब चैनल KT Entertainment पर रिलीज़ हुआ था। एक साल बाद भी इस गाने की लोकप्रियता बरकरार है और अब तक इसे लगभग 50 हजार व्यूज़ मिल चुके हैं।

15 August 2025: ‘कश्मीर जिगर का टुकड़ा’ – 15 अगस्त से पहले फिर वायरल हुआ पवन सिंह का सुपरहिट देशभक्ति गाना

प्रिया सिन्हा बनीं राधा

इस गाने में एक्ट्रेस प्रिया सिन्हा राधा के रूप में नजर आ रही हैं। भजन के बोल यादव राज ने लिखे हैं और इसे संगीत से सजाया है रौशन सिंह ने। गाने का निर्देशन संदीप राज ने किया है, जिन्होंने इसे बेहद खूबसूरती और रंगीन अंदाज़ में फिल्माया है।

भजन की कहानी बेहद प्यारी और शरारत से भरी है। इसमें राधा, यशोदा मैया के पास कृष्ण की शिकायत लेकर आती हैं। राधा कहती हैं कि कृष्ण उनसे कहता है कि अगर वो उसकी दुल्हन बन जाएं, तो वो उन्हें पायल देंगे। राधा मासूमियत और हल्की नाराज़गी के साथ यशोदा से यह शिकायत करती हैं, जिसे सुनकर आप भी मुस्कुरा उठेंगे।

Janmashtami 2025: ‘जेकरे अचरा में जन्मे कन्हैया’- जन्माष्टमी से पहले वायरल हुआ समर सिंह का नया भोजपुरी भजन

आगे गाने में राधा, कृष्ण से भी कहती हैं कि वो उन्हें सताएं नहीं। राधा अपनी सखियों के साथ कृष्ण को छेड़ती हैं और कहती हैं कि लगता है, उन्होंने इतनी सुंदर लड़की पहले कभी नहीं देखी है। लेकिन शरारती अंदाज़ में राधा यह भी चेतावनी देती हैं कि अगर कृष्ण ने उन्हें ज्यादा परेशान किया, तो वो उन्हें गाली भी दे सकती हैं।

गाने में पारंपरिक ग्रामीण माहौल, रंग-बिरंगे परिधान, और श्रीकृष्ण-राधा की मनमोहक झलकियां नजर आती हैं।

‘राधा दूंगा झूलनिया’ जन्माष्टमी के अवसर पर सुनने के लिए एक खूबसूरत भजन है। इस गाने से ये साबित होता है कि भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री लोकगीतों और फिल्मों के गानों के साथ भजन में भी समृद्ध है।

लखनऊ की इंफ्लुएंसर की कार एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत, जानें क्यों फेमस थीं 22 साल की असफिया खान?

कब है जन्माष्टमी 2025?

जन्माष्टमी का पर्व रक्षा बंधन के 8वें दिन मनाया जाता है, इस बार कृष्ण जन्मोत्सव 16 अगस्त, 2025 दिन शनिवार को मनाया जाएगा।

यहां देखें गाना: