Jabariya Jodi Song Zilla Hilela: सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म जबरिया जोड़ी का नया गाना ‘जिला हिले ला’ रिलीज हो गया है। गाने में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ एली अवराम देसी अंदाज में नजर आ रही हैं। इसके मूल भोजपुरी सॉन्ग आरा हीले को रिक्रिएट कर एक मॉडर्न टच दिया गया है। गाने के बोल थोड़े अलग जरूर हैं लेकिन गाना काफी शानदार बन पड़ा है। ऐसा कि आपको झूमने पर मजबूर कर देगा। इस गाने को राजा हसन, देव नेगी और प्रवेश मलिक की आवाज ने दमदार बना दिया है। गाने को शब्बीर अहमद ने लिखा है। संगीत तनिष्क बागची का दिया हुआ है। भोजपुरी बोल के साथ साथ देसी बीट्स लिए इस गाने के रिलीज होते ही लोग सुनने के लिए बेताब हो गए। यही वजह रही कि कुछ ही घंटों में इस गाने को 50 लाख से उपर लोग देख चुके हैं।
गाने में सिद्धार्थ बिल्कुल एक बिहारी के गेटअप में नजर आ रहे हैं। बिहारियों की पहचान के तौर पर गले में गमछे को भी सिद्धार्थ ने गाने में इस्तेमाल किया है। हारमोनियन के साथ मॉडर्न म्यूजिक के मिश्रण ने गाने को एक अलग ही मधुरता प्रदान की है। बीट्स के झंकार पर लोग कमर हिलाए बिना नहीं रह पाएंगे। बता दें भोजपुरी गाना पूर्वांचल सहित हिंदी पट्टी के शहरों में इतना लोकप्रिय है कि इसका प्रयोग भोजपुरी के कई फिल्मों में किया जा चुका है। निरहुआ के खून पसीन सहित रानी चटर्जी के कई फिल्मों में इसे इस्तेमाल किया गया है। इन गानों को भोजपुरी सिंगर इंदु सोनाली और कल्पना पहले गा चुकी हैं। इस गाने के कई मेल वर्जन भी बन चुके हैं।
जबरिया जोड़ी फिल्म में इस गाने का प्रयोग एक बार फिर हो रहा है। पकड़वा गिरोह पर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म जबरिया जोड़ी बिहार के पृष्टभूमि पर बनी है। इस फिल्म के जरिए सिद्धार्थ कितना बिहारीपन का छाप छोड़ पाएंगे ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा लेकिन फिलहाल इस गाने में वह बिहारी मुंडा के रूप में लोगों का दिल लूट रहे हैं।