Happy New Years 2026: नया साल आने वाला है और 2026 की तैयारी के लिए पूरी दुनिया जुटी है। इस दौरान भोजपुरी गानों का भी खूब चलन रहता है। इस दौरान भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव का गाना खूब वायरल हो रहा है। ये गाना साल 2018 के स्वागत के लिए बनाया गया था लेकिन हर साल आज भी पार्टी में बजता है।

खेसारी लाल यादव के यूट्यूब चैनल Khesari Music World पर ये गाना 7 साल पहले अपलोड हुआ है। गाने को 12 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और अभी भी यूट्यूब पर लोग ये गाना देख रहे हैं।

गाने को खेसारी लाल यादव ने गाया है। गाने को प्यारेलाल कवि, आजाद सिंह और श्याम देहाती ने लिखा है। गाने का म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है।

Delhi NCR New Bhojpuri Gana: ‘नाचेंगे जैगुआर में’, नीलकमल सिंह के इस गाने से करें नए साल का वेलकम

यहां देखें गाना: