फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में ‘मूरा’ गाकर मशहूर हुए दीपक ठाकुर ने भोजपुरी फिल्मों और गानों के गिरते स्तर पर इंडस्ट्री के शीर्ष कलाकारों पर निशाना साधा है। उन्होंने बीजेपी सांसद और भोजपुरी अभिनेता रहे रवि किशन के गाने पर भी तंज किया। खेसारी लाल यादव, पवन सिंह पर निशाना साधते हुए दीपक ठाकुर ने कहा कि भोजपुरी के सभी बड़े हीरो के दो चेहरे हैं। वो कैमरा के सामने जनता को तो भगवान कहते हैं लेकिन बाद में वही लोग जनता को भला-बुरा कहते हैं।

दीपक ठाकुर ने बिहार तक को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘आपको हिट होना है तो किसी भी चीज पर गा दीजिए। इसमें सरकार की भी मिलीभगत है। आप अगर चाहते हैं कि अश्लीलता हटे तो आप क्यों नहीं लाते कोई कानून। जब देख रहे हैं कि लोग नहीं सुधर रहे तो चाबुक चलाएंगे या नहीं?’

दीपक ठाकुर ने कहा कि आज भोजपुरी इंडस्ट्री में ऐसे गाने आए हैं जिसे खुद उनके सिंगर्स भी अपने परिवार को सुनने के लिए नहीं कह सकते। रवि किशन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘एक ज़माना था जब लहंगा रिमोट से ही उठ जा रहा था। हमको बहुत अजीब लगता है। आज कल तो सावन के भक्ति गाने में भी अश्लीलता है।’

 

रवि किशन ने हाल ही में भोजपुरी सिनेमा में अश्लीलता को खत्म करने के लिए एक कानून की मांग की थी। इस बात पर बोलते हुए दीपक ठाकुर ने कहा, ‘ये हर बार सुगबुगाता है, हर बार ये लोग झंडा बुलंद करते हैं कि अगली बात अश्लितता फ्री कर देंगे भोजपुरी को लेकिन फिर वही ट्रैक पर चला आता है सबकुछ। बड़े-बड़े लोग इसे संरक्षण देते हैं।’

उन्होंने कहा कि भोजपुरी के सभी बड़े अभिनेताओं के दो चेहरे हैं। वो बोले, ‘आजकल हम देखते हैं कि वो लोग लाइव आकर कहने लगे हैं जनता भगवान है, हम आपकी बदौलत सबकुछ हैं। जनता भगवान है तो तुम भगवान को क्या परोस रहे हो? जिस जनता को ये कैमरा के सामने आकर भगवान कहते हैं, उसी जनता को कैमरा के सामने गाली देते हैं ये लोग।’

 

आपको बता दें कि पिछले महीने ही रवि किशन ने तत्कालीन सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर मांग की थी कि भोजपुरी सिनेमा में अश्लीलता पर रोक लगाने के लिए कानून बनाया जाए।

रवि किशन की इस मांग पर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था कि वो खुद एक वक्त ऐसी गाने बनाते थे और अब इस पर रोक की मांग कर रहे हैं।