Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी 2025: भारत में त्यौहार संस्कृति और कला के उत्सव होते हैं। हर साल भाद्रपद माह में आने वाली गणेश चतुर्थी पूरे देश में धूमधाम से मनाई जाती है। खासकर महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में यह पर्व दस दिनों तक चलता है। इस दौरान लोग घरों और पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमाएं स्थापित कर विधिवत पूजा करते हैं।

भक्ति गीतों की धूम और भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री

गणेश चतुर्थी पर बॉलीवुड और मराठी सिनेमा में भक्ति गीतों की भरमार रहती है। लेकिन अब भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री भी इस क्षेत्र में पीछे नहीं है। भोजपुरी गायक और सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने भगवान गणपति पर कई गाने गाए हैं, जिनमें सबसे लोकप्रिय है “जय हो गणेश”।

‘रखिया सेनुरवा के लाज’ – आम्रपाली और मोनालिसा ने रखा निरहुआ के लिए तीज का व्रत, हरतालिका तीज से पहले वायरल हुआ ‘राजा बाबू’ का गाना

‘जय हो गणेश’ गाना क्यों है खास?

यह गाना एंगल म्यूजिक ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था और अब तक इसे 1.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। गाने को खेसारी लाल यादव ने अपनी मधुर आवाज़ में गाया है। इसके बोल पवन पांडे ने लिखे हैं और संगीत रमेश कुमार ने दिया है। गाने का निर्देशन पवन पाल ने किया है।

गाने में भोजपुरी अभिनेत्री रानी नजर आती हैं। वीडियो में भक्त पारंपरिक परिधान पहनकर गणेश जी की प्रतिमा के सामने नृत्य करते, ढोल बजाते और भक्ति में लीन दिखते हैं।

Pawan Singh Song: अब ज़रीन ख़ान संग रोमांस करेंगे पवन सिंह, ‘प्यार में हैं हम’ का दिलचस्प फर्स्ट लुक आउट

गणेश चतुर्थी 2025 की तारीख और मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह की चतुर्थी तिथि 26 अगस्त 2025 को दोपहर 01:54 बजे शुरू होगी और 27 अगस्त को दोपहर 03:44 बजे समाप्त होगी। इसी दिन से गणेशोत्सव की शुरुआत होगी, जो अनंत चतुर्दशी तक चलेगा। इस दौरान भक्त रोजाना गणपति बप्पा की आरती, भजन और भक्ति गीत गाते-बजाते हैं।

Hartalika Teej 2025: ‘भुखनी तीज बलम के खातिर’- हरतालिका तीज से पहले वायरल हुआ अक्षरा सिंह का भोजपुरी गाना

यहां देखें गाना: