भोजपुरी के पॉवर स्टार कहे जाने वाले अभिनेता पवन सिंह इन दिनों विवादों में हैं। पहले अंजलि राघव संग कमर को छूने के मामले में विवाद और फिर वाराणसी में धोखाधड़ी का केस दर्ज होने के बाद गैर जमानती धाराओं में FIR हुई। उधर पवन सिंह की वाइफ ज्योति ने भी उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं। अब पवन सिंह के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि एक्टर अब रियलिटी शो ‘राइज़ एंड फॉल’ में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आने वाले हैं।

ये शो MX Player पर स्ट्रीम होगा। एम एक्स प्लेयर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नया प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें पवन सिंह का स्वैग देखने को मिल रहा है।

पवन सिंह का कहना है कि मेरी कोशिश हमेशा लोगों के दिलों से जुड़ने की रहती है। चाहे वो गानों से हो या मेरी पर्सनैलिटी से और अब राइज़ एंड फॉल में ये नए तरीके से करने को मिल रहा है तो मैं पूरी एनर्जी, पूरे स्वैग और पूरे दिल से आ रहा हूं।

क्या है वाराणसी में हुआ मामला?

वाराणसी के होटल-टूर-एजेंसी व्यवसायी विशाल सिंह ने आरोप लगाया है कि उन्हें ‘बॉस’ नाम की भोजपुरी फिल्म में निवेश का झांसा देकर कुल सवा सौ करोड़ तक की राशि दिलवाई गई, लेकिन न तो वे पैसा वापस मिला और न ही उन्हें मुनाफे का हिस्सा दिया गया। जब उन्होंने रकम वापस मांगी, तो कथित रूप से जान मारने की धमकी भी दी गई।

वाराणसी के एक जिला अदालत ने 13 अगस्त 2025 को पवन सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया था। जब वाराणसी कैंट थाने में उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई, तो विशाल सिंह ने कोर्ट का रुख किया। बुधवार को कोर्ट ने कैंट थाने के पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाई और तुरंत केस दर्ज करने का आदेश दिया। कोर्ट ने पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लेने की बात भी कही।

Pawan Singh Net Worth: लग्ज़री लाइफस्टाइल जीते हैं भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह, जानें एजुकेशन, प्रॉपर्टीज और नेटवर्थ

कौन आरोपी हैं?

FIR में चार नामज़द आरोपी शामिल हैं: पवन सिंह (अभिनेता–गायक), प्रेमशंकर राय और उनकी पत्नी सीमा राय, और निर्देशक अरविंद चौबे।

अदालत ने कौन-कौन सी धाराएँ लगाईं?

एफआईआर में आरोपियों के खिलाफ IPC की 4 गैर-जमानती धाराएँ लगाई गई हैं: 420, 406, 467, 468, 506।

• धारा 420 – धोखाधड़ी
• धारा 406 – आपराधिक विश्वासघात
• धारा 467 – जालसाजी 
• धारा 468 – दस्तावेजों के माध्यम से धोखाधड़ी
• धारा 506 – धमकी देना

शिकायत के मुताबिक, फिल्म निर्माण शुरू करने के लिए विशाल सिंह ने शुरुआत में ₹32.60 लाख दिया था और कुल ₹1.25 करोड़ का निवेश किया था। इसके बावजूद उन्हें कोई ना तो लाभ का हिस्सा मिला ना ही मूल धन वापस मिला।

उससे निर्लज्ज कोई नहीं…’, पवन सिंह पर अंजलि राघव के आरोपों को भोजपुरी एक्ट्रेस ने बताया ‘फर्जी’, कहा- ‘फेमस होने के लिए किया’ | Exclusive

क्या है राइज़ एंड फॉल शो का कॉन्सेप्ट?

अशनीर ग्रोवर इस शो से होस्टिंग में कदम रखने जा रहे हैं। ये शो 42 दिन चलेगा और 15 सेलिब्रटीज अपनी किस्मत आजमाने आ रहे हैं। पवन सिंह के अलावा, कीकू शारदा, धनश्री वर्मा, अर्जुन बिजलानी, कुब्रा सैत, अहाना कुमरा, नयनदीप दीक्षित जैसे सितारे शामिल होंगे।