Dinesh Lal Yadav Bhojpuri Song Video: भोजपुरी सिनेमा की शानदार जोड़ियों में शुमार दिनेश लाल यादव और आम्रापाली दुबे (Amrapali Dubey) भोजपुरी दर्शकों को काफी भाते हैं। उनकी देसी जोड़ी ना सिर्फ बड़े परदे पर बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चित हैं। इस बीच इनका एक गाना इंटरनेट पर काफी धूम मचा रहा है जिसमें दोनों की केमिस्ट्री को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। वायरल हो रहा यह गाना वैसे तो है पुराना लेकिन भोजपुरी गानों को देखने सुनने वाले अभी भी इस पर अपना प्यार लुटा रहे हैं। गाने के बोल हैं- जब तू चीख लेबा हो। यह सॉन्ग साल 2016 में यूट्यूब चैनल (निरहुआ एंटरटेनमेंट) पर अपलोड किया गया है जिसके 25 मिलियन व्यूज हो चुके हैं।

जुबली स्टार निरहुआ (Nirahua) भोजपुरी फ़िल्म जगत के ऐसे अभिनेता है जिनके भोजपुरी गाने भोजपुरी श्रोताओं के बीच काफी पसंद की जाती है। फिलहाल वायरल हो रहे इस गाने में निरहुआ और आम्रपाली दुबे की काफी हॉट केमिस्ट्री देखी जा सकती है। एक कमरे में ही पूरे गाने के शूट किया गया है। फिल्म में यह सॉन्ग आम्रपाली दुबे और निरहुआ की शादी वाले सीन के बाद आता है। इस गाने में आम्रपाली दुबे और निरहुआ ने काफी कमाल डांस किया है।

आम्रपाली दुबे और निरहुआ पर फिल्माए गए इस गाने को कल्पना की आवाज में रिकॉर्ड किया गया है। गीत को श्याम देहाती ने लिखा है जिसमें संगीत रजनीश का दिया हुआ है। गौरतलब है कि यह सॉन्ग दिनेश लाल यादव की फिल्म राम-लखन का है। फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी जिसका प्रोडक्शन खुद दिनेश लाल यादव की फिल्म निर्माण कंपनी निरहुआ एंटरटेनमेंट ने ही किया था जिसकी देखरेख उनके छोटे भाई परवेश लाल यादव करते हैं। फिल्म का निर्देशन सतीश जैन ने किया था। फिल्म में दिनेश लाल और आम्रपाली दुबे के आलावा उनके भाई परवेश लाल यादव और शुभि शर्मा नजर आईं थीं। फिल्म काफी कामयाब रही।