Arvind Akela Kallu: अरविंद अकेला उर्फ कल्लू बचनपन से ही भोजपुरी गाने गाते आ रहे हैं। फिल्मों में आने के बाद वह पापा के काफी करीब आ गए हैं। फिल्मों में इंटीमेट सीन करना हो या किस करना हो वह अपने पापा की परमिशन जरूर लेते हैं। एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा करते हुए कल्लू ने कहा था, ‘मैं जो भी किसिंग सीन या लिपलॉक करता हूं वह पापा के परमिशन से ही करता हूं। डायरेक्टर अगर बोलता है कि इस सीन में हीरोइन को किस करना है तो मैं उन्हें बोलता हूं कि पापा से परमिशन ले आओ। पाप इसको लेकर ओके करते हैं फिर मैं ऐसे सीन्स करता हूं।’
कल्लू ने अपने पिता से बॉन्डिंग को लेकर बात करते हुए कहा था, ‘मैं और मेरे पिता के बीच की काफी अच्छी बॉन्डिंग है। हम दोनों दोस्त की तरह रहते हैं। हमारे बीच सभी तरह की बातें होती हैं।’ बता दें कल्लू बचपन से ही भोजपुरी गाने गाने लगे थे। इस सफर में उनके पिता ने उनका खूब साथ दिया। शुरू-शुरू में कल्लू की गायिकी का लोग खूब मजाक उड़ाया करते थे लेकिन बाद में उनके गाए गाने हीट होने लगे थे। उनका गाना ‘लगा दीं चोलिया में हुक राजा जी’ काफी लोकप्रिय हुआ था। इसके बाद से वह कभी पीछे मुड़कर नहीं देखे।
भोजपुरी फिल्मों की बात करें तो उन्होंने कई सारी हीट फिल्में दे चुके हैं। रितू सिंह के साथ उनकी जोड़ी दर्शक काफी पसंद करते हैं। कई सारी फिल्मों में दोनों ने साथ काम किया है। कल्लू भोजपुरी के पॉवर स्टार पवन सिंह को अपना गुरु मानते हैं। उनके गाने सुनकर ही वह गायक बने थे। ऐसा उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था। फिलहाल कल्लू का यूट्यूब पर आया नया गाना जान लोगी क्या काफी धमाल मचा रहा है। कम समय में ही इस गाने के व्यूज 80 लाख के पार पहुंच गए हैं।
