हरियाणवी सुपरस्टार सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) अपने डांस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन फिलहाल वह हरियाणवी सिंगर वीर साहू (बब्बू मान ) संग डेट और शादी को लेकर लाइम लाइट में हैं। यही नहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सपना चौधरी ने बब्बू मान (Babbu Maan) से गुपचुप सगाई भी कर ली है। आजतक के मुताबिक सपना चौधरी और वीर साहू की सगाई हो चुकी है मगर इसे अभी प्राइवेट रखा गया है। खबरों की मानें तो सपना चौधरी वीर साहू से जल्द शादी रचा सकती हैं।

बता दें सपना चौधरी की वीर साहू से दोस्ती दो तीन मुलाकात के बाद हुई थी। इस बात का खुलासा सपना चौधरी ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में किया है। सपना ने बब्बू मान से मुलाकात और उनसे दोस्ती को लेकर एक इंटरव्यू में कहा कि वीर साहू से उनकी पहली मुलाकात 2015-16 में एक अवार्ड शो के दौरान हुई थी। पहली मुलाकात में सपना चौधरी ने साहू को एक खड़ूस व्यक्ति नजर आए थे। सपना चौधरी ने इंटरव्यू में कहा, ‘वीर साहू से पहली बार एक अवॉर्ड शो में ही मिली थी। उनको जब देखा लगा ये तो बहुत ज़्यादा खड़ूस। जो अपने इगो में रहता है। ये ऐसा इंसान हैं जो किसी से बात करके राज़ी नहीं होगा’

हरियाणा के एक लोकल न्यूज वेबसाइट के मुताबिक सपना की वीर साहू से दूसरी मुलाकात भी Sonotek कम्पनी के अवार्ड शो के दौरान हुई। उस वक्त भी  दोनों के बीच कुछ ज्यादा बातचीत नहीं हो पाई थी। सपना ने बताया कि उनके मन में एक सवाल हमेशा से था की हम दोनों एक ही इंडस्ट्री से हैं। और बातचीत में कोई बुराई नहीं है। इसके बाद दोनों की दोस्ती गाढ़ी होती गई। वहीं वीर साहू ने भी अपने एक इंटरव्यू में सपना चौधरी को लेकर कहा था की सपना चौधरी मेरे लिए सपना नहीं हैं।

बता दें वीर साहू हरियाणा सिनेमा के बब्बू मान कहे जाते हैं। वे एक बेहतरीन सिंगर भी हैं जिन्होंने कई सुपरहिट गाने दे चुके हैं। हाल ही में बब्बू मान का हॉलीवुड सॉन्ग रिलीज हुआ है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।