आरती सक्सेना

भोजपुरी सिनेमा से अपने करिअर की शुरुआत करने वाली रश्मि देसाई छोटे पर्दे का वो नाम है जो किसी परिचय का मोहताज नहीं है। ‘उतरन’, ‘परी हूं मैं’, ‘झलक दिखलाजा 5’, ‘नच बलिए’, ‘बिग बॉस 13’ जैसे शो में लोगों ने उन्हें खूब प्यार दिया। अभिनय, शादी, तलाक, अवसाद और अरहान खान से अपने रिश्तों को लेकर भी वह सुर्खियों में रहीं।

सवाल : रश्मि पहले बिग बॉस के घर में और अब कोरोना महामारी के कारण घर में कैद हो गई हैं। ये दिन कैसे गुजर रहे हैं?
-बिग बॉस के घर में साढ़े चार महीने गुजारने के बाद यह लॉकडाउन बिलकुल तकलीफ नहीं दे रहा। मैं तो घर में बड़े आनंद से हूं। इस दौरान कई तरह के पकवान बनाना सीखा है। खुद पर ध्यान देने का वक्त मिला है। इसलिए योग, ध्यान और कसरत कर रही हूं। बहुत अच्छा लगता है। दोस्तों से परिवार से बात करने का मौका मिल रहा है। सब्जी खरीदने भी जाती हूं, इन दिनों बहुत कुछ ऐसा कर रही हूं जो मैंने कभी नहीं किया। इन्हें करने में मजा आ रहा है। सावधानी भी बरतती हूं ताकि कोरोना से बची रहूं।

सवाल : आपने नंदीश संधु से लव मैरिज की थी बावजूद इसके शादी के छह साल बाद ही आपका तलाक हो गया?
-मैं शादी तोड़ना नहीं चाहती थी, लेकिन हमारे बीच काफी झगड़े होते थे। बहुत कोशिश के बाद भी हमारे बीच कुछ सही नहीं हो रहा था। लिहाजा हमें लगा कि हमारा अलग हो जाना ही सही होगा। क्योंकि जिंदगी भर लड़- झगड़ कर जीने से अच्छा है, तलाक लेकर हम दोनों खुश रहकर अपनी जिंदगी जीते।

सवाल : सुना है एकता कपूर के किसी बड़े प्रोजेक्ट से जुड़ने जा रही हैं, इस बात में कितनी सच्चाई है?
– हां हमारे बीच कुछ बातचीत तो चल रही है। लेकिन वो प्रोजेक्ट क्या है और हम साथ में क्या काम करने वाले हैं ये मैं नहीं बता सकूंगी। प्रोजेक्ट के लिए आपको एकता कपूर की घोषणा का इंतजार करना होगा। इसके अलावा भी कई प्रोजेक्ट पर बात चल रही है, लेकिन पूर्णबंदी की वजह से सबकुछ रुका हुआ है। जब पूर्णबंदी हटेगी तभी कुछ आगे हो पाएगा। अभी लगता है कि जिंदगी को सामान्य होने में कुछ और समय लगेगा।

सवाल : पूर्णबंदी खत्म होने के बाद आप किस- किस से मिलना चाहेंगी। शहनाज गिल से क्या आपकी दोस्ती बरकरार है?
-अपने उन सभी दोस्तों से मिलना चाहूंगी जिन्हें मिस करती हूं। आसिम खान, देबोलिना, शेफाली के साथ मिलकर जश्न मनाना चाहूंगी। शहनाज गिल के टच में नहीं हूं। बिग बॉस के घर में हम काफी अच्छे दोस्त थे। वो बहुत कॉमेडी करती है, उसके साथ बड़ा मजा आता था। बिग बॉस से निकलने के बाद हमारी ज्यादा बातचीत नहीं हुई है। फिलहाल हम टच में नहीं है।

सवाल : ‘बिग बॉस 13’ में आपको काफी पसंद किया गया। इस सफर को कैसे देखती हैं ?
– ‘बिग बॉस 13’ का सफर मुश्किल लेकिन दिलचस्प था। इस शो में जाने से पहले डरी हुई थी क्योंकि इस शो के दांवपेच को नहीं जानती थी।  शो के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला से मेरा झगड़ा भी हुआ। एक समय ऐसा भी आया जब खुद को बेहद अकेला पाया। इस मुश्किल समय में आसीम, देबोलिना, शेफाली ने मेरा बहुत साथ दिया, तभी मैं बिग बॉस के घर में साढ़े चार महीने रह पाई। इस दौरान मैंने काफी कुछ सीखा। इस शो के जरिए मुझे दर्शकों का प्यार मिला, मेरा आत्मविश्वास बढ़ा और अब मैं नई पारी के लिए तैयार हूं ।

सवाल : बिग बॉस शो में आने से पहले आप काफी बुरे दौर से गुजर रही थी पर्सनली और प्रोफेशनली। ऐसे में बिग बॉस के घर में आना और साढ़े चार महीने तक अपनी जगह बनाए रखने के लिए आपने खुद में क्या बदलाव महसूस किया ?
-सच कहं तो ‘बिग बॉस 13’ मेरी जिंदगी का टर्निग प्वाइंट हैं। यहां आने से पहले मैं मानसिक और आर्थिक तौर पर बुरे दौर से गुजर रही थी। मेरी छह साल की शादी टूट गई थी और मेरे पास बहुत ज्यादा काम भी नहीं था, इस वजह से अवसाद में चली गई थी। बिग बॉस का जब ऑफर आया तो डरी हुई थी कि वहां कैसे रहूंगी। लेकिन इस शो ने मुझे सबकु सीखा दिया। अब मेरे मन में कोई डर नहीं है। मुझे जिंदगी जीना आ गया है। मैं अब अपने फैसले लेने में सक्षम हूं । शो से बाहर आने के बाद ‘नागिन’ शो का हिस्सा बनी। इसके अलावा दूसरे प्रोजेक्ट पर भी बात चल रही है। मेरे परिवार से जो रिश्ते खराब हो गये थे वो भी अब ठीक हो गए। इस शो ने मुझे मजबूत बनाया है।

सवाल : आपके बुरे में जिस साथी ने यानी अरहान खान ने आपको संभाला था, आपने उन्हीं के साथ रिश्ता तोड़ लिया, क्यों?
-ये सच है कि अरहान ने मुझे बहुत संभाला, जिसके कारण मैं उससे प्यार करने लगी थी। लेकिन उसने मेरा विश्वास तोड़ा। उसने मुझे कई ऐसी बातों से अंजान रखा, जो मुझे जाननी चाहिए थी। उन बातों के बारे में मैंने बिग बॉस के घर में जाना। जब आप प्यार में होते हैं तो विश्वास भी होना चाहिए, लेकिन अरहान ने मुझे धोखे में रखा और अपनी निजी जिंदगी के बारे में छुपाया। यही वजह है कि मुझे उसके साथ रिश्ता तोड़ना पड़ा।

सवाल: बिग बॉस के घर में आपके रिश्ते सिद्धार्थ शुक्ला से काफी खराब थे अब आपके उनके साथ कैसे संबंध हैं?
-सिद्धार्थ शुक्ला के साथ मेरा रिश्ता हमेशा खट्टा-मीठा रहा है। ‘दिल से दिल तक’ धारावाहिक में काम करने के दौरान हमारी अच्छी दोस्ती हो गई थी। लेकिन फिर बहुत सारी गलतफहमियों के चलते हमारा रिश्ता खराब हो गया। और वही खराब रिश्ता बिग बॉस में दिखा। बाद में हमारे बीच की गलतफहमियां दूर हो गई और अब हमारे बीच कोई मनमुटाव नहीं है। प्रोफेशनली हमारे रिश्ते अच्छे है लेकिन बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद हमारी बातचीत कुछ खास नहीं होती है। लेकिन अब हमारे बीच कोई झगड़ा नहीं है।