Khesari Lal Bigg Boss: बिग बॉस में खेसारी लाल यादव (Bhojpuri Actor Khesari Lal) अपने गेम में काफी पीछे चल रहे हैं। शो के मेकर्स जिस मकसद से खेसारी को अंदर भेजे थे वह काम अभी नहीं दिखा है जिसको लेकर सलमान खाने से लेकर बिग बॉस तक से चेतावनी मिल चुकी है। लेकिन क्या आपको पता है कि बिग बॉस में जाने से पहले खेसारी लाल ने क्या स्ट्रेटजी बनाई थी और किसको सबसे पहला फोन कॉल कर अपने एंट्री की बात बताई थी। खेसारी लाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह शो को लेकर अपने कपड़ों के कलेक्श और स्ट्रेटजी बनाते दिख रहे हैं और इस काम में उनकी मदद कर रही हैं बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट और भोजपुरी आइटम क्वीन संभावना सेठ।

संभावन सेठ के मुताबिक खेसारी लाल (Khesari bigg boss) ने बिग बॉस शो में जाने की बात सबसे पहले उन्हें ही बताई थी। संभावना सेठ वीडियो में कहती हैं कि खेसारी लाल ने शो में जाने से पहले मुझे ही पहला कॉल किया था। और सलाह लिया था कि क्या उसे शो में जाना चाहिए और वहां जाकर क्या करना चाहिए।वीडियो के अगले हिस्से में संभावना बताती हैं कि खेसारी को मैंने जाने के लिए बोला क्योंकि उसमें सारी वो क्वालिटी है जो घर के अंदर मसाला दे सकता है। उसके गानों के लोग बहुत दीवाने हैं। उसके अंदर ह्यूमर से लेकर डांस का हुनर भी है। आगे संभावना सेठ खेसारी को शो में क्या पहनना है क्या नहीं पहनना है इसका सुझाव देते हुए शॉपिंग टिप्स देती हैं। फिर वह एक लोखंडवाला स्थित मॉल के अंदर खेसारी लाल को संभावना सेठ खरीदारी कराती हैं। वह कहती हैं हमने इतने कपड़े खरीद लिए हैं कि बिग बॉस खत्म हो जाएगा लेकिन खेसारी के कपड़े खत्म नहीं होंंगे।

शो से पहले खेसारी लाल को ये कंटेस्टेंट थे पसंद

घर में जाने से पहले खेसारी ने कहा था- शहनाज अच्छी है लेकिन वो ओवर एक्टिंग करती है। वो ऐसी इंसानों में से है जो होते कुछ और हैं और दिखाते कुछ और हैं। वहीं मेल कंटेस्टेंट को लेकर संभावना ने खेसारी से पूछा था कि कौन बढ़ियां कर रहा है जिसपर खेसारी सिद्धार्थ शुक्ला की जगह सिद्धार्थ मल्होत्रा नाम ले लेते हैं जिस पर संभावना हाथ जोड़कर कहती हैं कि इसे माफ कर देना दोस्तों ये ऐसा करता है। खेसारी कहते हैं कि मैं कितना सच्चा हूं यही मेरी दुनिया तारीफ करेगी। घर में जाकर लड़ लेना, इधर की बात उधर करना ठीक नहीं और ये ज्यादा दिन नहीं चलने वाला। ऐसी बातें सुन संभावना हैरत जताते हुए कहती हैं तुम्हें अंदर जाकर बैंड बजाना पड़ेगा। अंदर जाकर कुछ करना पड़ेगा। तुम्हारा प्रोमो देखा तुम सलमान से चक्र चलाने की बात कर रहे हो क्या करोगे। खेसारी कहते हैं अब जाकर पता लगेगा। पहले कृष्ण बनकर जाऊंगा बाद में चक्र चलाउंगा। मैं शो में किसी को गाली देने और गेम जीतने नहीं जा रहा बस मैं 117 करोड़ का दिल जीतने जा रहा हूं।

संभावना ने खेसारी को ये दिया था टिप्सः

संभावना खेसारी को घर के भीतर कैसा व्यवहार करना है इसको लेकर टिप्स दिया था। वह कहती हैं घर के भीतर अगर कोई पीठ पीछे बोलता है तो तुम इतना माद्दा रखना कि वही बात जाकर सामने बोल सको। अपनी बात करते हुए संभावना कहती हैं कि मैं कभी भी पीठ पीछे नहीं बोली शो में। और खेसारी के लिए स्पेशल इंस्ट्रक्शन है। संभावना आगे कहती हैं कि मैं खेसारी की बहन बाद में हूं पहले को एक्टर हूं और चाहती हूं कि ये शो जीतकर आए।